पंजाब यूथ कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री के जन-समर्थकी और नौजवान-समर्थकी फ़ैसलों की सराहना

चंडीगढ़, 15 अक्तूबर:
पंजाब यूथ कांग्रेस के प्रधान श्री बरिन्दर सिंह ढिल्लों ने आज कहा कि आज जब देश में बेरोजग़ारी ज़ोरों पर है, तब पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने राज्य रोजग़ार योजना 2020-22 को मंज़ूरी देकर एक लाख सरकारी नौकरियां भरने के लिए रास्ता साफ कर दिया है।
यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने चुनाव घोषण-पत्र में सभी के लिए नौकरियां देने का वायदा किया था। इस वायदे को पूरा करने के लिए पंजाब सरकार पहले ही सरकारी और निजी क्षेत्रों में 13.60 लाख नौकरियां मुहैया करवा चुकी है। अब मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने अपने राज्य के 3 साल पूरे होने पर नौजवानों के लिए 1 लाख सरकारी नौकरियां देने का ऐलान किया है और 2022 से पहले अपने घर-घर रोजग़ार के चुनावी वायदे को पूरा करने के लिए मंत्रीमंडल ने विभिन्न विभागों में 1 लाख नौकरियां भरने को मंज़ूरी दी है।
उन्होंने कहा कि आज संकट के समय जब भारतीय अर्थव्यवस्था डावांडोल स्थिति में है और केंद्र सरकार उस समय बेरोजग़ारी के बारे कुछ नहीं कर रही, उस समय पंजाब सरकार ने आने वाले साल के दौरान 1 लाख सरकारी नौकरियां देने का ऐलान किया है। श्री ढिल्लों ने कहा, ‘हम नौजवानों को रोजग़ार के मौके मुहैया करवाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह का धन्यवाद करते हैं
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह अपने वचन और कथन के पक्के हैं, उन्होंने अपने वह सभी वायदे पूरे किये हैं, जो उन्होंने 2017 के मतदान के दौरान किये थे।
यूथ कांग्रेस प्रधान ने कहा कि नौकरियों के साथ ही पंजाब सरकार की तरफ से मंत्रीमंडल की मीटिंग में महिलाओं के लिए 33प्रतिशत आरक्षण देने का ऐतिहासिक फ़ैसला लिया है, जो 2017 के मतदान के दौरान किया गया एक वायदा था और इसके इलावा मंत्रीमंडल ने अनुसूचित जातियों के विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा में सहायता के लिए डा. बी.आर. अम्बेदकर पोस्ट मैट्रिक वज़ीफ़ा भी पास किया।

Spread the love