गुरदासपुर, 11 अप्रैल 2022
पंजाब के लिए अप्रैल का महीना बैसाखी के महत्व से लबरेज होता है। इस दिन से गेहूं की फसल की कटाई शुरु होती है व मंडियों में सरकारी खरीद का दौर भी शुरु होता है। गुरदासपुर में बैसाखी से दो दिन पहले ही आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री रमन बहल ने अपने साथियों सहित किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए फसल की खरीद के समस्त प्रबंधों का जायजा लिया।
और पढ़ें :-नथोवाल गांव के प्रगतिशील लोगों ने समाज के लिए पेश की मिसाल – डिप्टी कमिश्नर
इसके साथ ही सरकारी अधिकारियों से तालमेल करते हुए सुनिश्चित किया कि खरीद के दौरान मंडियों में किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने जब मंडी का जायजा लिया तब उनके साथ खरीद से संबंधित सरकारी अधिकारी भी मौजूद थे। डीएफएसओ सुखजिंदर सिंह, मार्केट कमेटी के सचिव बलवीर बाजवा,एएफएसओ कमलजीत सिंह, इंस्पैक्टर वरिंदर ठाकुर व नरेश कुमार तथा फूड कार्पोरेशन आफ इंडिया के इस्पैक्टर गिरधारी लाल भी मौजूद थे। अधिकारियों ने फसल की खरीद को लेकर समस्त प्रबंधों की श्री रमन बहल को जानकारी दी। उन्होंने आश्वासन दिया कि खरीद के काम में कोई बाधा नहीं आएगी।
किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए समुचित प्रबंध कर लिए गए हैं। इस अवसर पर श्री बहल के साथ आम आदमी पार्टी के जिला आफिस इंचार्ज श्री भारत भूषण, ब्लाक इंचार्ज हितपाल, लवली जी,पूर्व सरपंच परमजीत सिंह, दलेर लक्खोवाल, गुरविंदर सिंह भुल्लर उप-प्रधान जिला यूथ, हरदेव सिंह बब्बेहाली, सुरजीत व रणजीत सिंह हेमराजपुर, सीनीयर आप नेता सुग्रीव जी, अजीत सिंह चग्गरवाल,पिंटा आढती, रणजीत सिंह आढती, गुरनाम सिंह मुस्तफाबाद, हरिजंदर सिंह, बिट्टू लित्थर व जगजीत सिंह पिंटा (आप वालंटियर) मौजूद थे।