पंजाब विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग ने युवाओं में वित्तीय शिक्षा एवं जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए, आज 11.10.2023, एक कार्यक्रम को आयोजित किया। इसमें विभाग के अध्यापकों, शोधछात्रों व छात्रों ने भाग लिया।
बैंक ओफ़ बड़ोदा से श्रीमती मोनिका, श्री सन्दीप राज एवं श्री शविंदर छाबरा की टीम ने संस्कृत विभाग के सहयोग से वित्तीय शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। छात्रों को आधुनिक बैंकिंग उपकरणों से परिचित कराया गया। इसके साथ ही, छात्रों को बैंकिंग से सम्बन्धित धोखाधड़ी के ख़िलाफ़ भी सचेत किया गया तथा इससे बचने के उपाय भी बताए गए। कार्यक्रम के अन्त में एक क्विज़ का भी आयोजन किया गया।
विभाग के अध्यापक डॉ. विजय भारद्वाज ने धन्यवाद ज्ञापन किया, तथा छात्रों से आधुनिक बैंकिंग उपकरणों की जानकारी रखने को कहा।