विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024- 25 के लिए नियत 740 किलोमीटर योजना सड़कें में से 643 किलोमीटर का काम किया पूरा: लोक निर्माण मंत्री
पटियाला- सरहिंद मार्ग की 4 लेनिंग का काम शुरू, क्षेत्रीय संपर्क को मिलेगा बढावा
33 पुलों के निर्माण के लिए 532.50 करोड़ का निवेश, भविष्य के प्रोजेक्टों के लिए 1967 करोड़ की योजना
400 आम आदमी क्लीनिकों, मैडीकल कालेजों, और स्कूल आफ एमिनेंस के बुनियादी ढांचे के विकास के साथ राज्य के स्वास्थ्य संभाल और शिक्षा बुनियादी ढांचे को किया मज़बूत
18 प्लाज़ो पर टोल वसूली बंद होने के कारण यात्रियों को हुई 225 करोड़ की बचत
चंडीगढ़, 31 दिसंबर 2024
पंजाब के लोक निर्माण और बिजली मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने आज यहाँ बताया कि लोक निर्माण विभाग ( पी.डब्ल्यू.डी) ने साल 2024 में बजट प्रबंधों में 46 प्रतिशत वृद्धि, जो पिछले साल 1425.76 करोड़ रुपए से अधिक कर वित्तीय साल 2024- 25 के लिए 2072 करोड़ रुपए हो गई, बहुत सारे प्रोजैक्टों को सफलतापूर्वक चलाया है।
लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने कहा कि फंडिंग में इस महत्वपूर्ण वृद्धि ने विभाग को साल 2024- 25 दौरान 740 किलोमीटर योजना वाली सड़कों पर 560 करोड़ रुपए ख़र्च करने की योजना बनाने के योग्य बनाया। उन्होंने कहा कि विभाग ने 367.53 करोड़ रुपए की लागत के साथ 643 किलोमीटर योजना सड़कों, जो महत्वपूर्ण अंत्-राज्यी और अंत्र-ज़िला संपर्क प्रदान करती है, को पूरा कर लिया गया है और बाकी पर काम जारी है।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि इन सड़कों का चयन एक पारदर्शी प्रक्रिया के द्वारा किया गया है जिस दौरान राज्य की सभी योजना सड़कों का व्यापक सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि मुकम्मल हो चुकी मुख्य सड़कों में लुधियाना-मलेरकोटला-संगरूर (स्टेट हाईवे- 11), लुधियाना दक्षिणी बाइपास, सरदूलगढ़- मानसा रोड से तलवंडी साबो बरास्ता जटाना कलाँ- कुसला और पटियाला- गुल्ला चीका रोड शामिल है।
“इस के इलावा, भवानीगढ़-नाभा -गोबिन्दगढ़, रूपनगर- श्री चमकौर साहिब- नीलों- दोराहा, और बठिंडा – तलवंडी – रोड़ी – सरदूलगढ़ जैसी कई सड़कों का काम पूरा होने के नज़दीक हैं”।
सभी विधानक प्रवानगियों के बाद पटियाला- सरहिंद सड़क के 4 मार्गीय काम की शुरुआत के बारे में बोलते हुए लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने बताया कि इस प्रोजैक्ट का ऐलान मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान ने पटियाला में व्यापार मिलनी दौरान किया था। उन्होंने कहा कि इस प्रोजैक्ट के साथ क्षेत्र में यातायात के परवाह और संपर्क में काफ़ी सुधार होने की उम्मीद है।
यातायात के निर्विघ्न बहाव को यकीनी बनाने के लिए किए गए यत्नों का खुलासा करते हुए, लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा 532.50 करोड़ रुपए की लागत के साथ 33 रोड ओवर ब्रिज, रोड अंडर ब्रिज, और योजना सड़कों पर बड़े पुलों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग ने अगले वित्तीय साल 2025-26 में 2056 किलोमीटर योजना सड़कों पर 1967 करोड़ रुपए ख़र्चने का प्रस्ताव तैयार किया है।
राज्य के स्वास्थ्य संभाल बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में विभाग के योगदान बारे जानकारी देते कैबिनेट मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने कहा कि लोक निर्माण विभाग ने 80 करोड़ रुपए की लागत के साथ 400 आम आदमी क्लीनिकों का निर्माण पूरा किया है, जो अब कार्यशील है और लोगों की सेवा कर रहे है। उन्होंने कहा कि होशियारपुर और कपूरथला में मैडीकल कालेज बनाने के लिए टैंडर माँगे जा रहे है। इस के इलावा, सिविल अस्पतालों में 370 करोड़ रुपए की लागत के साथ 18 क्रिटीकल- केयर ब्लाक और 18 एकीकृत पब्लिक हैल्थ लैबोरेटरियोँ का निर्माण किया जा रहा है।
शैक्षिक ढांचे की मज़बूती को लोक निर्माण विभाग की पहल बताते लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा 19 ‘स्कूल आफ एमिनेंस’के बुनियादी ढांचे को अपग्रेड किया जा रहा है, जिनमें से 10 स्कूलों का काम पूरा हो चुका है और बाकी स्कूलों के लिए काम जारी है। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार के इस प्रयास का उदेश्य राज्य भर के विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय शिक्षा सुविधाएं प्रदान करना है।
लोक निर्माण मंत्री ने यह भी बताया कि राज्य की सड़कों पर बिना किसी रुकावट के सफ़र को यकीनी बनाने के लिए 18 टोल प्लाज़ो पर टोल वसूली बंद कर दी गई है, जिससे यात्रियों को साल दौरान 225 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है।
लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ ने मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार की वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में भी बुनियादी ढांचे और जनतक सेवाओं में सुधार के लिए विभाग के यत्न जारी रहेंगे। उन्होंने ज़ोर दे कर कहा कि 2024 में लोक निर्माण विभाग की प्राप्तियाँ विभाग के अधिकारियों और स्टाफ की लगन और मेहनत का प्रमाण है। लोक निर्माण मंत्री ने राज्य के लोगों को भरोसा दिलाया कि लोक विभाग एक बेहतर और खुशहाल पंजाब के निर्माण के लिए अपने मिशन में डटा रहेगा।
———–