लैब में 2.25 करोड़ रुपए की लागत से सी.टी. स्कैन मशीन की स्थापित
मरीज़ों को तकरीबन 60 से 70 फीसद तक सस्ते रेटों पर सहूलतें प्रदान की जाएंगी
बढ़िया और गुणात्मक स्वास्थ्य सहूलतें प्रदान करने की वचनबद्धता को पूरा किया – राणा के.पी. सिंह
चंडीगढ़/रूपनगर, 24 दिसंबर 2021
उप मुख्यमंत्री श्री ओम प्रकाश सोनी ने पंजाब विधान सभा के स्पीकर श्री राणा के.पी. सिंह की हाज़िरी में शुक्रवार को सिवल अस्पताल, रूपनगर में रेडियो डायगनोस्टिक फैसिलटी का उद्घाटन किया।
और पढ़े :-स्वास्थ्य विभाग और फील्ड आउटरीच ब्यूरो द्वारा आयोजित कोविड टीकाकरण शिविर
इस मौके पर श्री ओ. पी. सोनी ने बताया कि पंजाब सरकार के प्रयास स्वरूप कृसणा डायगनोस्टिक के साथ पब्लिक प्राइवेट पाटनर्शिप के अधीन सिवल अस्पताल, रूपनगर में 2.25 करोड़ रुपए की लागत के साथ सी.टी. स्कैन की मशीन स्थापित की गई है। जिससे मरीजों को बाज़ार की अपेक्षा कई गुणा सस्ते रेटों पर अपने ही शहर में अपेक्षित टैस्ट सहूलतें मुहैया होंगी।
उन्होंने कहा कि मरीज़ों को तकरीबन 60 से 70 फीसद तक सस्ते रेटों पर मरीजों को सहूलतें प्रदान की जाएंगी जबकि अस्पताल में पहले से चल रही सरकारी लैब में भी टेस्टिंग सहूलतें चलती रहेंगी। उन्होंने कहा कि एस.ए.एस.नगर मोहाली में स्टेट रैफरैंस लैबोरटरी भी स्थापित की गई है।
उप मुख्यमंत्री ने रेडियो डायगनोस्टिक फैसिलटी सम्बन्धी और विवरण देते हुये बताया कि पंजाब रेडियो डायगनोस्टिक प्रोजैक्ट के अधीन तकरीबन 100 करोड़ रुपए की लागत से पंजाब में शुरू किया जा रहा है। जिसके अधीन पंजाब के 25 शहरों में 06 एम आर आई मशीनें और 25 सी.टी. स्कैन लगाई जा रही हैं। आज राजपुरा, श्री फतेहगढ़ साहिब, रोपड़ में इस रेडियो डायगनोस्टिक प्रोजैक्ट का उद्घाटन किया जा रहा है।
श्री ओ. पी. सोनी ने बताया कि इसके अलावा पंजाब के 30 शहरों में 25 करोड़ रुपए की लागत से एक और लैबोरटरी डायगनोस्टिक प्रोजैक्ट भी चालू किया जा रहा है। यह प्रोजैक्ट बटाला, राजपुरा और मोहाली में शुरू किया जा चुका हैं। 30 शहरों में 95 कुलैकशन सैंटर बनाऐ जाएंगे।
उन्होंने कहा कि लैब टैस्ट बड़ी किफ़ायती दरों पर मुहैया किये जाएंगे और कुल मरीज़ों में से 5 प्रतिशत गरीब और जरूरतमंद मरीज़ों को यह सुविधा बिल्कुल मुफ़्त दी जायेगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के इस प्रोग्राम के ज़रिये 750 नौजवानों के लिए नौकरी के रास्ते खुले हैं, जिनको तकनीशियन के तौर पर ट्रेंड किया जायेगा।
इस मौके पर स्पीकर, पंजाब विधान सभा, श्री राणा के.पी. सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार के प्रयास स्वरूप ज़िला रूपनगर निवासियों को बढ़िया और गुणात्मक स्वास्थ्य सहूलतें प्रदान करने की वचनबद्धता को पूरा करते हुए आज रेडियो डायगनोस्टिक लैबारोटरी सेवा आम लोगों को समर्पित की गई है और जल्द ही यहाँ और अति ज़रूरी टैस्ट भी शुरू किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि आधुनिक सी.टी. स्कैन मशीन के द्वारा लोगों को सिवल अस्पताल में ही सहूलतें मिलने से बड़ी राहत मिली है।
इस मौके पर एम.डी पंजाब हैल्थ सिस्टम कोरर्पोशन स. भुपिन्दर सिंह, डिप्टी कमिशनर श्रीमती सोनाली गिरि, एस.एस.पी. विवेक एस. सोनी, सिविल सर्जन डॉ. परमिन्दर सिंह, डायरैक्टर प्रोजैक्ट श्री आर.एस.बल और अन्य सीनियर अधिकारी उपस्थित थे।