कैप्टन सरकार ने एक ओर बड़ा वैक्सीन घोटाला किया और पंजाब वासियों की जेबों पर करोड़ों रुपया का मारा डाका- राघव चड्ढा
कैप्टन अमरेन्द्र सिंह अपने साहेब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बताए मार्ग पर चल कर ‘आपदा को अवसर’ बना कर मुसीबत के समय में पंजाब के लोगों के पैसे की कर रहे हैं लूट
क्या वैक्सीन घोटाले का पैसा कांग्रेस हाईकमांड तक पहुंच रहा है- राघव चढ्डा
पंजाब में कांग्रेस आखिरी सांसे गिन रही है इस लिए घोटालों का कोई भी अवसर नहीं छोड़ रही
चंडीगढ़, 4 जून 2021
पंजाब में कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार की ओर से सरकारी कोटे की वैक्सीन प्राईवेट अस्पतालों को बेचने की अलोचना करते आम आदमी पार्टी (आप) के पंजाब मामलों के सह-इंचार्ज और दिल्ली से विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि कैप्टन सरकार ने एक ओर बड़ा वैक्सीन घोटाला किया है और पंजाब वासियों की जेबों पर करोड़ों रुपया का डाका मारा है। उन्होंने वैक्सीन घोटाले में कैप्टन अमरेन्द्र सिंह और कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रधान को पांच सवाल करते हुए जवाब देने की मांग की है।
शुक्रवार को पार्टी के मुख्य दफ्तर में पत्रकारों से बातचीत करते विधायक राघव चड्ढा ने दोष लगाया कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह अपने साहेब प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बताए मार्ग पर चल कर ‘आपदा को अवसर’ बना कर मुसीबत के समय में पंजाब के लोगों से पैसे की लूट की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब की कैप्टन सरकार ने राज्य सरकार के कोटे वाली वैक्सीन 400 रुपए प्रति डोज खरीदी थी, परन्तु यह वैक्सीन कैप्टन सरकार ने आगे प्राईवेट अस्पतालों को 1060 रुपए प्रति डोज़ में बेच कर करोड़ों रुपए का घोटाला किया है और प्राईवेट अस्पतालों को पंजाब वासियों की आर्थिक लूट करने की इजाजत दे दी है।
राघव चड्ढा ने कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को पांच सवाल पूछते हुए कहा कि
1- जब दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन का टीका लगा सकती है तो पंजाब की कांग्रेस सरकार क्यों नहीं लगा रही?
2-कैप्टन सरकार ने सरकारी वैक्सीन केंद्र बंद करके प्राईवेट अस्पतालों को वैक्सीन के 3100 रुपए वसूलने की इजाज़त क्यों दी?
3-पंजाब के लोगों को बताया जाए कि मुफ़्त दवा की कालाबाजारी करके इक_े किये करोड़ों रुपए कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने किस किस कांग्रेसी नेता को दिए?
4-क्या वैक्सीन घोटाले का पैसा कांग्रेस पार्टी की हाईकमांड को दिया गया है?
5-पंजाब के कांग्रेसी की लड़ाई खत्म करने वाली खडग़े समिति क्या कैप्टन अमरेन्द्र सिंह से वैक्सीन घोटाले के बारे में भी सवाल पूछेगी?
चड्ढा ने कहा कि कैप्टन सरकार ने पंजाब वासियों को कोरोना से बचाने के लिए वैक्सीन के टीके मुफ्त लगाने का ढिढोरा तो बहुत पीटा है, परन्तु सरकारी वैक्सीन केंद्र बंद करके लोगों को प्राईवेट अस्पतालों से 3100 रुपए में वैक्सीन लगाने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते राघव चड्ढा ने कहा कि जब सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू कह रहे हैं कि वैक्सीन मामले में उनकी कोई दाखिल अन्दाजी नहीं है तो क्या वैक्सीन घोटाला मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने किया है? उन्होंने मांग की है कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी की सरकार वाले प्रदेशों में हुए वैक्सीन घोटाले के बारे में कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रधान सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को पंजाब और देश के लोगों के समक्ष अपनी स्थिति जरुर स्पष्ट करनी चाहिए।