राघव चड्ढा ने प्रकाश पर्व पर श्री केशगढ़ साहिब में माथा टेका, पंजाब की शांति और समृद्धि की प्रार्थना की

श्री आनंदपुर साहिब, 9 जनवरी

श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर आम आदमी पार्टी(आप) पंजाब के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने श्री आनंदपुर साहिब के श्री केशगढ़ साहिब में माथा टेका और पंजाब की शांति, समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की।

2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए  राज्य में आचार संहिता लगने के ठीक बाद चड्ढा श्री आनंदपुर साहिब के प्रसिद्ध गुरुद्वारा साहिब पहुंचे। उन्होंने गुरु महाराज से अरदास की कि आम आदमी पार्टी आने वाले चुनाव में पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ सके और पंजाब की जनता आप को सेवा का एक मौका दे। उन्होंने अरदास की कि पंजाब के अच्छे भविष्य के लिए इस बार पंजाब से भ्रष्ट और लुटेरी पार्टियों का खात्मा हो और राज्य में एक स्थिर व ईमानदार सरकार की स्थापना हो।

दिल्ली सरकार ने गुरु पर्व पर श्रद्धालुओं को गुरूद्वारा दर्शन के लिए कर्फ्यू में छूट दी