राजीव अरोड़ा ने ‘हरियाणा स्वास्थ्य विभाग फील्ड’ की क्रिकेट टीम को विजेता ट्रॉफी प्रदान करते हुए उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना की
चंडीगढ़, 17 फरवरी- हरियाणा के ‘दूसरे अंतर-विभागीय राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट’ के फाइनल मैच में ‘हरियाणा स्वास्थ्य विभाग, फील्ड’ की टीम ने ‘हरियाणा सिविल सचिवालय, चंडीगढ़’ की टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने ‘हरियाणा स्वास्थ्य विभाग, फील्ड’ की क्रिकेट टीम को विजेता ट्रॉफी प्रदान करते हुए उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना की।
स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने टूर्नामैंट के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि डिप्टी सिविल सर्जन,जींद डॉ. जे.के. मान ‘हरियाणा स्वास्थ्य विभाग, फील्ड’ की टीम के कप्तान थे। टीम के अन्य सदस्यों में एसएमओ अंबाला डॉ. शीलकांत, एम.ओ. करनाल डॉ.अजय छिक्कारा, एम.ओ. हिसार डॉ.मोहित ढांडा,डॉ. हर्ष नारंग, डॉ. विष्णु मित्तल व डॉ. समीर कंबोज, एम.ओ. जींद डॉ. अशोक महला, एम.ओ. चरखी दादरी डॉ. अभिषेक जांगड़ा, एम.ओ. सिवानी डॉ. उपेंद्र श्योराण, एम.ओ. रेवाड़ी डॉ. पंकज यादव और एम.ओ. झज्जर डॉ. संदीप दलाल शामिल थे।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि ‘हरियाणा स्वास्थ्य विभाग, फील्ड’ की टीम तथा ‘हरियाणा सिविल सचिवालय, चंडीगढ़’ की टीम के बीच मुकाबला इतना टक्कर का था कि टूर्नामेंट के विजेता का फैसला करने के लिए एक सुपरओवर रखा गया ,जिसे ‘हरियाणा स्वास्थ्य विभाग, फील्ड’ की टीम ने जीता लिया। डॉ. अजय छिक्कारा को जहां फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच दिया गया वहीं सेमीफाइनल में डॉ. हर्ष नारंग और डॉ उपेंद्र श्योराण को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। टूर्नामेंट के सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी डॉ उपेंद्र श्योराण थे।