राजीव गांधी ने भारत के सपनों में जोश भरा : अवतीश कुमार

नेशनल स्टूडैंट यूनियन आफ इंडिया(ऐनऐसयूआई), पंजाब
पूर्व प्रधानमंत्री के 77वें जन्मदिन के मौके पर खूनदान कैंप लगा के दी श्रद्धांजलि
लुधियाना, 20 अगस्त 2021
राजीव गांधी ने भारत के महाशक्ति बनने के सपने में जोश और ऊर्जा भरने का महान कार्य किया। यह प्रगटावा ऐनऐसयूआई, लुधियाना के प्रधान अवतीश कुमार ने शुक्रवार को किया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की दूरअन्देशी सोच ने टेलीकाम क्षेत्र में क्रांति लाकर देश की प्रगति के रास्ता पर अमिट छाप छोड़ी।
सबसे छोटी उम्र के प्रधानमंत्री का गर्व हासिल करने वाले श्री गांधी ने भारत को और मज़बूत बनाने के लिए पंचायती राज सुधारों को लागू करवाने में अहम भूमिका निभाई। अवतीश कुमार ने कहा कि उनका अनुप्रयुक्त और वैज्ञानिक दृष्टीकोण हमारे देश को और ज्यादा खुदमुख्तार और समर्थ बनाने की नींव है।
कांग्रेसी नेता के 77वें जन्मदिन के मौके उनको श्रद्धाँजलि भेंट करते हुये श्री अवतीश ने कहा कि राजीव गांधी ने कम्प्यूटरीकरन और डिजीटलाईजेशन की शुरुआत करके सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक क्षेत्रों को आत्म-निर्भर बनाने की प्रवृत्ति शुरू की। इस मौके पर ऐन.ऐस.यू.आई. लुधियाना की तरफ से शहर भर में खूनदान कैंप लगाए गए जिस दौरान 105 यूनिट ख़ूनदान किया गया।
उन्होंने कहा कि हमारे देश के नौजवानों के लिए एक सुनहरा भविष्य इंतज़ार कर रहा है और इसलिए आज उनको नशों के कुप्रभावों से जागरूक कराना समय की माँग है। उन्होंने कहा कि ऐनऐसयूआई पंजाब के प्रदेश प्रधान अक्षय शर्मा के नेतृत्व में इस मुद्दे को हल करने के लिए मुहिम चलाई जा रही है।
अगर हम भारत को वास्तविक अर्थों में मज़बूत बनाना चाहते हैं तो हमें भारत को एक आधुनिक समावेशी समाज बनाने के राजीव गांधी के मिशन की पैरवी करने की ज़रूरत है जहाँ हर भाईचारे के अधिकार समान और संपूर्ण हों। अवतीश ने ज़ोर देते हुये कहा कि भारत को अधिक प्रगतिशील और समर्थ बनाने के लिए श्री गांधी का समग्र और समूचे विकास का दर्शन एकमात्र रास्ता है जो आज भी प्रासंगिक है।

Spread the love