रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ‘चक्रवात मिचौंग’ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे

राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन भी रक्षा मंत्री के साथ दौरा करेंगे
Delhi, 06 DEC 2023  

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह 7 दिसंबर 2023 को तमिलनाडु के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण करेंगे जो विनाशकारी चक्रवात ‘मिचौंग’ से प्रभावित हुए हैं। इस यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री के साथ तमिलनाडु सरकार में वित्त मंत्री श्री थंगम थेनारासु और तमिलनाडु के मुख्य सचिव भी होंगे।

रक्षा मंत्री के साथ इस दौरे पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन भी रहेंगे।

हवाई निरीक्षण  के बाद रक्षा मंत्री तमिलनाडु के मुख्यमंत्री श्री एमके स्टालिन के साथ बैठक करेंगे और विभिन्न एजेंसियों द्वारा किये जा रहे राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे।