हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से की स्वामी रामदेव ने मुलाकात; जाना उनका हालचाल

Ramdev visited Haryana Home Minister at his office; enquired about the Minister’s well being

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से की स्वामी रामदेव ने मुलाकात; जाना उनका हालचाल

चण्डीगढ़, 1 दिसम्बर

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से आज योगगुरु स्वामी रामदेव ने चंडीगढ़ स्थित उनके   कार्यालय में मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।

इस दौरान गृहमंत्री ने स्वामी रामदेव का कार्यालय में पहुंचने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि स्वामी रामदेव के सान्निध्य से प्रत्येक व्यक्ति में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, जिसे वे स्वयं भी अनुभव कर रहे हैं। स्वामी रामदेव के साथ हरियाणा योग परिषद के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य, स्वामी सम्पूर्णानन्द सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

इस अवसर पर स्वामी रामदेव ने श्री विज की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे एक जुझारू व्यक्तित्व के धनी हैं । उनके साथ आत्मीय संबंध हैं, इसलिए आज उनका कुशल-क्षेम जानने के लिए यहां पहुंचा हूं। उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल के दौरान दुनिया में योग, भारतीय संस्कृति की विश्व विजय यात्रा है।

स्वामी रामदेव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा हमेशा सही रही है। मोदी की नीति, नीयत और नेतृत्व हमेशा देशहित में है।

Spread the love