राणा सोढी ने पंजाब यूनिवर्सिटी के खेल डायरैक्टर डॉ. परमिन्दर सिंह आहलूवालीया के देहांत पर दुख प्रकट किया

चंडीगढ़, 12 अक्टूबर:
पंजाब के खेल, युवा सेवाएं और प्रवासी भारतियों के मामलों संबंधी मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने पंजाब यूनिवर्सिटी के खेल डायरैक्टर डॉ. परमिन्दर सिंह आहलूवालीया के देहांत पर दुख प्रकट किया है। डॉ. आहलूवालीया का कल दिल का दौरा पडऩे के कारण देहांत हो गया था।
अपने शौक संदेश में राणा सोढी ने कहा कि जि़ला लुधियाना में खन्ना के पास के गाँव कलालमाजरा के रहने वाले डॉ. परमिन्दर सिंह, जो 2015 में डिप्टी डायरैक्टर खेल के तौर पर पंजाब यूनिवर्सिटी के साथ जुड़े और बाद में डायरैक्टर बने, ने यूनिवर्सिटी की खेल में पुरानी शान बहाल करने में अग्रणी भूमिका निभाई। डॉ. आहलूवालीया को पिछले महीने कोरोना हुआ था और वह 14 दिनों के लिए एकांतवास में भी रहे।
खेल मंत्री ने कहा कि उनके देहांत से पंजाब यूनिवर्सिटी के साथ-साथ इस क्षेत्र के समूचे खेल भाईचारे के लिए बड़ा घाटा है और हमें इस ख़बर के साथ सदमा लगा है। वह उत्साही खिलाड़ी और खेल प्रशासक थे और उनके चले जाने की कमी को भुलाया नहीं जा सकता। उनके नेतृत्व में पंजाब यूनिवर्सिटी ने 13 वर्ष के समय के बाद में 2019 में और इस साल 2020 में मौलाना अबुल कलाम आज़ाद (माका) ट्रॉफी जीती। इससे पहले इस वर्ष यूनिवर्सिटी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी खेल की ट्रॉफी भी जीती।
राणा सोढी ने आहलूवालीया परिवार के साथ हमदर्दी प्रकट करते हुए परमात्मा के समक्ष प्रार्थना की कि वह परिवार को यह सदमा सहन करने की शक्ति दे।
Spread the love