चंडीगढ़, 13 जनवरी 2024
पंजाब के जल संसाधन विभाग ने शाहपुरकंडी डैम में ज़रूरी काम करने और जल भंडार में पानी भरने के लिए रणजीत सागर डैम से 31 दिनों के लिए पानी की पूर्ण पाबंदी रखने का फ़ैसला किया है।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मौसम और फ़सलों के हालात को मुख्य रखते हुए शाहपुरकंडी डैम के अस्थायी गेट बंद करने और डैम में पानी भरने आदि ज़रूरी कार्यों के लिए 15 जनवरी, 2024 से 14 फ़रवरी, 2024 तक (दोनों दिनों समेत) 31 दिनों के लिए रणजीत सागर डैम से पानी की पूर्ण पाबंदी होगी।
यह आादेश नॉर्दर्न इंडिया कैनाल और ड्रेनेज, 1873 (एक्ट 8 ऑफ 1873) के अधीन जारी नियमों के नियम 63 के अंतर्गत जारी किए गए हैं। इस सम्बन्धी नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।