डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने पंजाब के नौजवानों को मौके का पूरा लाभ लेने के लिए किया प्रेरित
चंडीगढ़, 25 मार्च:
मुख्यमंत्री, पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबलों, हैड कॉन्स्टेबलों और सब-इंस्पैक्टरों की भर्ती के लिए मंज़ूरी दिए जाने से डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डी.जी.पी.) पंजाब दिनकर गुप्ता ने इच्छुक उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और शारीरिक जाँच टैस्टों की तैयारियाँ शुरू करने के लिए प्रेरित किया है। उन्होंने इच्छुक उम्मीदवारों को भरोसा दिलाया कि पुलिस भर्ती बिल्कुल निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से की जाएगी।
पंजाब के मुख्यमंत्री ने 20 मार्च, 2021 को ऐलान किया था कि पंजाब सरकार द्वारा 10 हज़ार पुलिस मुलाजि़मों की भर्ती सब-इंस्पैक्टर, हैड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल स्तर पर अलग-अलग काडरों में की जाएगी, जिसमें 33 प्रतिशत महिलाएं होंगी, जिससे पुलिस की तैनाती को मज़बूती देने के साथ-साथ प्रभावशाली पुलिसिंग को भी यकीनी बनाया जा सके। इन काडरों में जि़ला, आम्र्ड, इन्वेस्टिगेशन, इंटेलिजेंस और तकनीकी सहायता सेवाएं शामिल हैं।
डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने बताया कि पंजाब पुलिस द्वारा आने वाले 2-3 महीनों में विभिन्न पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी, जोकि इस मंतव्य के लिए गठित किए गए विभिन्न राज्य स्तरीय भर्ती बोर्डों द्वारा की जाएगी।
सब-इंस्पैक्टरों और हैड कांॅन्स्टेबलों की भर्ती से सम्बन्धित विवरणों के बारे में जानकारी देते हुए डीजीपी ने कहा कि इच्छुक उम्मीदवारों (पुरुष या महिलाएं दोनों) के पास कम से कम स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और 1 जनवरी, 2021 तक 28 साल तक की उम्र होनी चाहिए (सरकार की हिदायतों के अनुसार कुछ श्रेणियों के लिए ढील दी जाएगी)। इसी तरह कॉन्स्टेबल के पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार (पुरूष या महिला दोनों) जिनकी उम्र 1 जनवरी, 2021 तक 18-28 साल उम्र वर्ग में आती है (सरकार की हिदायतों के अनुसार कुछ श्रेणियों के लिए ढील दी जाएगी) और बारहवीं तक की शैक्षिक योग्यता हो, वह पंजाब पुलिस में कॉन्स्टेबलों के पद के लिए योग्य होंगे।
डीजीपी ने आगे कहा कि सिफऱ् न्यूनतम शारीरिक माप सम्बन्धी मापदण्डों को पूरा करने वाले उम्मीदवारों, जिसमें पुरूष उम्मीदवारों के लिए 5 फुट 7 इंच कद और महिला उम्मीदवारों के लिए 5 फुट 2 इंच कद शामिल है, को शारीरिक जाँच टैस्ट में शामिल होने की इजाज़त दी जाएगी। इस टैस्ट में दौड़ (पुरूषों के लिए 1600 मीटर और महिलाओं के लिए 800 मीटर), ऊँची छलांग और लम्बी छलांग शामिल होगी। इस दौरान, शारीरिक जाँच सम्बन्धी टैस्ट के मापदंड महिला उम्मीदवारों और पूर्व सैनिकों के लिए अलग होंगे और विवरण अलग तौर पर दिए जाएंगे।
कॉन्स्टेबलों, हैड कॉन्स्टेबलों और सब-इंस्पैक्टरों की भर्ती के लिए ऑबजैक्टिव टाइप लिखित टैस्टों में सामान्य ज्ञान के आधार पर बहु-विकल्पी प्रश्र शामिल होंगे, जिनमें भारतीय संविधान, भारत और पंजाब का इतिहास, संस्कृति और राजनीति, विज्ञान और प्रौद्यौगिकी, भारतीय अर्थव्यवस्था, भुगोल और वातावरण, कंप्यूटर सम्बन्धी जानकारी, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामले आदि शामिल होंगे। उम्मीदवारों को क्वानटेटिव और नुमैरेसी स्किल्ज़ का अभ्यास करने की सलाह भी दी जाती है, जिसमें सन्तान, अनुपात, प्रतिशतता, समीकरणों आदि के अलावा ऐनालीटीकल रीज़निंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग भी शामिल हैं, जो इसके साथ आएंगे और इनमें स्टेटमैंट और कनकलूशन, सिक्वेंसिंग, क्लासीफिकेशन आदि शामिल होंगे। इसी तरह इच्छुक उम्मीदवारों को अपनी भाषा और कम्परीहैंशन का भी अभ्यास करने की सलाह दी जाती है, जिसमें स्ट्रकचरिंग, शब्दावली, पैरा आधारित प्रश्र आदि शामिल हैं।
डीजीपी दिनकर गुप्ता ने एक बार फिर पंजाब के नौजवानों से अपील की कि वह इस मौके का लाभ लेने और लिखित एवं शारीरिक जाँच सम्बन्धी टैस्ट की तैयारियों को पूरी शिद्दत से शुरू करें।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने राज्य के नौजवानों को अभ्यास/तैयारी के लिए सार्वजनिक स्थानों, सार्वजनिक पार्क, स्टेडियम और पुलिस लाईन मैदानों आदि का प्रयोग करने की आज्ञा दी है।