चाई सुविधाओं को बेहतर बनाने हेतू 20 साल पुराने खालों की रिमॉडलिंग-रणजीत सिंह

बिजली मंत्री ने किया सिरसा जिला के विभिन्न गांवों का दौरा

चण्डीगढ, 15 जुलाई –  हरियाणा के बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सिंचाई सुविधाओं को बेहतर करने के उद्देश्य से 20 साल पुराने खालों की रिमॉडलिंग की जा रही है। जिन गांवों के खाले पुराने हैं, ग्रामीण उनकी सूची बनाकर दें ताकि उनकी जल्द रिमॉडलिंग की जा सके।

बिजली मंत्री सिरसा जिले के झोरडऩाली, ढाणी बंगी आदि विभिन्न गांवों के दौर के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि हर खेत में नहरी पानी पहुंचे, अब नहरों में पानी की कमी नहीं रहने दी जाएगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में पूरे प्रदेश में सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास नीति पर चलते हुए समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

जनभागीदारी से ही प्रदेश का विकास सम्भव

        बिजली मंत्री ने कहा कि जन भागीदारी से ही प्रदेश व क्षेत्र का विकास संभव है। धन के अभाव में कोई विकास कार्य अधूरा नहीं रहेगा तथा विकास के मामले में अग्रणी बनाया जाएगा ताकि लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के हित के मद्देनजर अनेक योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं। इन योजनाओं का विस्तार एवं लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाना सरकार की प्राथमिकता है, जिसके लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल गंभीरता से कार्य कर रहे हैं।

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए।

 

और पढ़ें :-
24 जुलाई को होगी एचसीएस एवं अलाइड परीक्षा, केंद्रों व आस-पास के क्षेत्रों में लागू होगी धारा-144