‘आप’ विधायक जगतार हिस्सोवाल ने सीटी स्कैन सैंटर की लूट के खिलाफ सेहत मंत्री को लिखा पत्र
लुधियाना, 12 मई , 2021
आम आदमी पार्टी (आप)के विधायक जगतार सिंह जग्गा हिस्सोवाल ने पंजाब के सेहत मंत्री को पत्र लिख कर निजी सीटी स्कैन सैंटर की ओर से मरीजों की की जाती आर्थिक लूट के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।
सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू को भेजे पत्र में रायकोट से विधायक जगतार सिंह हिस्सोवाल ने लिखा कि मंडी मुल्लांपुर (लुधियाना) में डा. समीर गर्ग की ओर से चलाए जाते ए.एल.एफ़.ए डाइगनोस्टिकज़ (सीटी स्कैन सैंटर) की ओर से सरकार की हिदायतों की उल्लंघना की जा रही है और सीटी स्कैन और अन्य एक्सरेज की निर्धारित किए दाम से ज्यादा फीस वसूली जा रही है। उन्होंने लिखा है कि सरकारी हिदायतों के अनुसार कोविड-19 के पीडि़त मरीजों के इलाज के लिए जरूरी सीटी स्कैन की फीस 1200 से 2000 (अधिक से अधिक) रुपए निर्धारित की गई है, परंतु ए.एल.एफ.ए डाइगनोस्टिकज़ की ओर से पीडि़तों से 4 हजार से 5 हजार रुपए फीस के तौर पर वसूले जा रहे हैं। जो कि सरकारी हिदायतों की उल्लंघना है। विधायक जगतार सिंह ने कहा कि कोरोना की आड़ में डा. समीर गर्ग की ओर से गरीब लोगों का खून चूस कर कालाबजारी की जा रही है। उन्होंने सेहत मंत्री से मांग की है कि डा. समीर गर्ग की ओर से चलाए जाते ए.एल.एफ़.ए डाइगनोस्टिकज़ मंडी मुल्लांपुर का लाइसैंस रद्द करके उचित कार्यवाही की जाए।