एमपी श्री फतेहगढ़ साहिब ने जीएम उत्तरी रेलवे आशुतोष गंगा से मुलाकात की
रायकोट, 5 जुलाई 2021 डॉ अमर सिंह सांसद श्री फतेहगढ़ साहिब ने महाप्रबंधक उत्तर रेलवे श्री आशुतोष गंगल से मुलाकात की और सरहिंद स्टेशन से रुकी हुई विभिन्न ट्रेनों को फिर से शुरू करने की मांग की। उन्होंने सरहिंद स्टेशन से बेगमपुरा एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, हेमकुंड एक्सप्रेस, सरयू एक्सप्रेस और टाटा जाट एक्सप्रेस को फिर से शुरू करने की मांग की।
उन्होंने जीएम को बताया कि इन ट्रेनों के रस्ते बदले जाने से हजारों श्रद्धालुओं और यात्रियों को काफी असुविधा हुई है और शहीदी जोड़ मेला और श्री फतेहगढ़ साहिब के ऐतिहासिक महत्व को देखते हुए इन ट्रेनों को फिर से शुरू किया जाना चाहिए।
ट्रेनों को फिर से शुरू करने के अलावा डॉ अमर सिंह ने यह भी अनुरोध किया कि संघोल में अपने प्राचीन इतिहास को देखते हुए एक रेलवे स्टेशन स्थापित किया जा सकता है और साहनेवाल में ढंडारी कलां के लिए पुल पर रेलवे की मांग की।