चंडीगढ़/26अप्रैल 2021 पार्टी के मुख्य कार्यालय से जारी बयान में चरनजीत सिंह बराड़ ने बताया कि सरदार सुखबीर सिंह बादल द्वारा अर्शदीप सिंह रोबिन बराड़ को शिरोमणी अकाली दल के स्टूडेंट आरगेनाइजेशन आॅफ इंडिया (एस.ओ.आई) का अध्यक्ष बनाया गया है। रोबिन बराड़ पहल भी दो बार एस.ओ.आई मालवा जोन-1 के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होने एस. ओ.आई में बहुत ही सराहनीय काम किया है , इस कारण सरदार बादल द्वारा उन्हे यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।