मुख्यमंत्री ‘दान’ घोटाले में झूठ बोलकर अपना बचाव करने की कोशिश न करेंः शिरोमणी अकाली दल

कहा कि कांग्रेस यूपीए-2 के तहत थर्मल प्लांट लगाने तथा फिर अपनी पंजाब इकाई को उनपर दबाव डालकर ‘दान’ देने के लिए मजबूर करने की जिम्मेदारी लगाने की दोहरी दोषी
चंडीगढ़/13जुलाई 2021 शिरोमणी अकाली दल ने आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से कहा है कि वे निजी थर्मल प्लांटों से धन स्वीकार करते हुए पकड़े जाने के बाद बेशर्मी से झूठ बोलने की कोशिश न करें, क्योंकि कांग्रेस पार्टी ही है जिसने पहले निजी थर्मल प्लांट लगाए तथा फिर इन्हे दान देने की धमकियां दी।
शिरोमणी अकाली दल ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने न केवल डाॅ. मनमोहन सिंह की यूपीए-2 सरकार के तहत एक नीति बनाई , जिसमें थर्मल प्लांटों लगाए, बल्कि अपनी पंजाब इकाई को 2012 में सत्ता में आने के बाद बिजली खरीद समझौतों को रदद करने की धमकी देकर दान निकलवाने की जिम्मेदारी भी सौंपी।
मुख्यमंत्री से कहा कि वे झूठ का सहारा न लें, जिसमें कोई सच्चाई नही है। शिरोमणी अकाली दल के प्रवक्ता डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि ‘ इस घिनौने मामले में आपकी सीधे तौर पर मिलीभगत है, तथा जिससे ब्लैकमेल की बू आती है। आप के साथ साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने निजी थर्मल पावर कंपनियों को सार्वजनिक रूप से धमकी दी कि आप तत्कालीन शिरोमणी अकाली दल के साथ हस्ताक्षतरति पीपीए को रदद कर देंगे। आपको पंजाबियों को बताना चाहिए कि आपकी पार्टी ने एक साथ निजी कंपनियों के साथ बातचीत कर ‘दान’ देने की सुविधा प्रदान की। क्या यह गैर कानूनी नही है? शिरोमणी अकाली दल के नेता ने कहा कि केवल सीबीआई यां एक राष्ट्रीय एजेंसी की जांच से पूरे घोटाले का पर्दाफाश हो सकता है तथा सच्चाई लोगों के सामने आ सकती है।
डाॅ. चीमा ने मुख्यमंत्री से यह भी बताने को कहा कि उन्होने पंजाब कांग्रेस और एआईसीसी के बीच कैसे भेदभाव किया है। ‘ पंजाब कांग्रेस इकाई एआईसीसी से किस तरह से अलग हो सकती है। यह निश्चित रूप से इसके अधीन है। यहां तक कि आपको हाल ही में दिल्ली बुलाया गया था , और इसके अलावा आपको झाड़ लगाई गई तथा आपको तैयारी से पंजाबियों से किए वादे पूरे करने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई ।
उन्होने कहा कि अब तुम यह कहकर पंजाबियों को गुमराह करना चाहते हो कि पैसे पंजाब कांग्रेस ने नही बल्कि आलाकमान ने लिए थे। उन्होने पूछा कि क्या तुम कांग्रेस पार्टी का हिस्सा नही हो।

Spread the love