एस.सी जाति के छात्र छात्रवृत्ति के पैसे पर धोखाधड़ी करने जैसे पाप के लिए धर्मसोत को कभी माफ नही करेंगे: सरदार गुलजार सिंह रणीके
चंडीगढ़/09जुलाई 2021 शिरोमणी अकाली दल ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से आग्रह किया है कि वे कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत को लाखों छात्रों की एस.सी छात्रवृत्ति के पैसे हड़पने के मामले के लिए तुरंत बर्खास्त करें तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव की रिपोर्ट केंद्र को भेजी जानी चाहिए।
अनुसूचित जाति की राज्य स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए इसके अध्यक्ष तथा पूर्व मंत्री गुलजार सिंह रणीके ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि उनके विभाग के अतिरिक्त सचिव ने उन्हे एस.सी स्कालरशिप के पैसे की 64 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी करने के लिए स्पष्ट रूप से उन्हे दोषी ठहराया है, लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री उन्हे बर्खास्त करने से इंकार कर रहे हैं। उन्होने कहा कि केंद्र सरकार ने फिर से एसीएस की रिपोर्ट मांगी है, मुख्यमंत्री को उन्हे तुरंत बर्खास्त कर प्राथमिकता के आधार पर केंद्र को रिपोर्ट भेजनी चाहिए, क्योंकि इसमें कार्रवाई होने पर ही एस.सी छात्रों को कुछ सांत्वना मिल सकती है, जो छात्रवृत्ति के पैसे हड़पने के लिए धर्मसोत को कभी माफ नही करेंगे।
सरदार रणीके ने कहा कि कांग्रेस सरकार पहले दिन से ही दलित छात्रों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होने कहा कि 3000 करोड़ रूपये की छात्रवृत्ति का पैसा जारी नही किया है, जिसकी घोषणा पिछले सालों के बजट में की गई थी। उन्होने कहा कि अब चुनाव का दौर चल रहा है, कांग्रेस सरकार एस.सी छात्रवृत्ति स्कीम की दोबारा घोषणा कर दलित छात्रों को मुर्ख बनाने की कोशिश कर रही है।
उन्होने कहा कि पिछले चार सालों के दौरान अनुसूचित जाति के लाखों छात्र शिक्षण संस्थानों को छात्रवृत्ति का पैसा जारी न करने के कारण उच्च अध्ययन से वंचित रह गए हैं। उन्होने कहा कि हाल ही में हजारों छात्रों को परिक्षाओं के लिए रोल नंबर देने से इंकार कर दिया गया था, क्योंकि पंजाब सरकार से 40 फीसदी हिस्सा नही मिला था। उन्होने कहा कि जब सभी काॅलेजों ने छात्रों की पढ़ाई बंद करने की धमकी दी, तभी सरकार आगे बढ़ी तथा बकाया भी क्लीयर करने पर राजी हो गई।
अकाली नेता ने कहा कि एस.सी स्कालरशिप से वंचित होने पर इन दलित छात्रों के दिलों पर गहरे घाव बन गए हैं तथा आने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों में समाज के विभिन्न वर्गों के दलित छात्र इस विरोधी सरकार को सबक सिखाने का निर्णय लिया है।
इस अवसर पर सोहन सिंह थंदल, डीएस गुरु , जोगिंदर जिंदू, विधायक डाॅ. सुखविंदर सुक्खी के अलावा कई अन्य प्रमुख मौजूद थे।