मुख्यमंत्री बताएं कि फतेह किट की आपूर्ति के लिए जिम्मेदार कंपनी जोकि एक कोल्ड स्टोर चलाने के बावजदू फतेह किट घोटाले में कोई कार्रवाई क्यों नही की गई: शिरोमणी अकाली दल

बलबीर सिद्धू को तत्काल बर्खास्त करने तथा फर्जी कंपनी ग्रैंडवे को टेंडर देने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कीः बलविंदर सिंह भूंदड़
चंडीगढ़/10जून 2021 शिरोमणी अकाली दल ने आज मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से कहा है कि वह पंजाबियों को बताएं कि फतेह किट घोटाले की सीबीआई जांच के आदेश क्यों नही दे रहे हैं, क्योंकि यह साबित हो गया है कि जिस कंपनी को बार बार टेंडर भरकर किट की सप्लाई की थी, वह अब एक कोल्ड स्टोर चलाते हुए पाई गई है।
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए वरिष्ठ नेता और पार्टी के सांसद बलविंदर सिंह भूंदड़ ने कहा कि ‘ पंजाब सरकार को 26 करोड़ रूपये की किट सप्लाई करने वाले ग्रैंडवे कंपनी के बारे पता लगा है कि इस कार्रवाई में पूरी तरह धोखाधड़ी की गई है। यही कारण है कि असली टेंडर जोकि 837 रूपये का था तथा जिसकी वैधता छह महीने की थी उसे बार बार टेंडर कर बढ़ी हुई कीमतों 1226 रूपये तथा 1338 रूपये की कीमतों पर टेंडर दिया गया है। उन्होने कहा कि एक स्वंतत्र और निष्पक्ष जांच ही इस घोटाले के लिए जिम्मेदार लोेगों को उजागर कर सकती है। अकाली नेता ने कहा कि ग्रैंडवे कंपनी को टेंडर दिया गया , ताकि गलत रूप में पैसा कमाया जा सके’।
सरदार बलविंदर सिंह भूंदड़ ने कहा कि आज मीडिया रिपोर्टों ने न केवल ग्रैंडवे बल्कि कांग्रेस सरकार की पूरी टेंडर प्रक्रिया को उजागर किया है। उन्होने कहा कि यह पाया गया है कि ग्रैंडवे लुधियाना में एक कोल्ड स्टोर चला रहा तथा कपड़ों का व्यापार कर रहा है। ‘ इसके अलावा कंपनी के पास मेडिकल किट की आपूर्ति करने के लिए वैध लाइसेंस भी नही था’।
राज्यसभा सासंद ने कहा कि ‘ यह स्पष्ट है कि कंपनी को टेंडर देने से पहले सरकार को कंपनी के बारे पूरी जानकारी थी। सच्चाई यह है कि उस जानकारी की अनदेखी की गई है। अकाली नेता ने स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू की तत्काल बर्खास्तगी के साथ साथ उन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी पर्याप्त कारण हैं, जो कंपनी को टेंडर देने के लिए जिम्मेदार थे’। सरदार भूंदड़ ने कहा कि इस बात का पता लगाया जाना चाहिए कि स्वास्थ्य विभाग के मंत्री और कर्मचारियों के अलावा रिश्वत किस हाई लेवल तक दी गई।
फतेह किट अनुबंध के बारे में बोलते हुए सरदार भूंदड़ ने कहा कि यह एक पहेली है। उन्होने कहा कि टेंडर वास्तव में संगम कंपनी ने 837 रूपये प्रति किट के हिसाब से अलाट हुआ था पर अलाॅट करते समय अप्रैल तक इसकी कीमत 940 रूपये कर दी गई । उन्होने कहा कि मई में उसी किट के लिए दो और टेंडर जारी किए ग

 

 

Spread the love