
कहा कि केजरीवाल आदतन झूठें हैं जो हमेशा पंजाब के मुददों पर दोगुली बातें करते हैं
डॉ. चीमा ने केजरीवाल की अगुवाई का पालन करने और पंजाब के किसानों को दंडित करने के लिए कांग्रेस सरकार की निंदा की
चंडीगढ़/15नवंबर 2021
शिरोमणी अकाली दल ने आज आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंदर केजरीवपाल से कहा है कि वे दिल्ली के प्रदूषण के लिए उन्हे जिम्मेदार ठहराते हुए उनके खिलाफ मानहानि का अभियान शुरू करने के लिए पंजाबियों से माफी मांगें।
और पढ़ें :-मुख्यमंत्री चन्नी द्वारा आदमपुर में 157.96 करोड़ रुपए के विकास प्रोजेक्टों की शुरूआत
अकाली दल ने कहा कि पंजाबियों को मानहानि का खामियाजा भुगतना पड़ा क्योंकि उनपर भारी दंड लगाया गया और यहां तक कि पराली जलाने को कम करने के लिए कोई विकल्प उपलब्ध कराने के बजाय केजरीवाल की अगुवाई में कांग्रेस सरकार के साथ मामलों का सामना करना पड़ा।
अकाली दल के प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा , केजरीवाल के नेतृत्व में पंजाब के निर्दोष किसानों पर हुए इस दोहरे हमले और राज्य में कांग्रेस सरकार द्वारा समर्थित इस दोहरे हमले का उददेश्य हमारे किसानों को खलनायक चित्रित करना है, जबकि सच्चाई पूरी तरह से अलग है। यहां एक बयान में उन्होने कहा कि दिल्ली में अधिकांश वायु प्रदुषण औद्योगिक और परिवहन क्षेत्र के कारण हुआ और पराली जलाने से इस प्रदूषण में केवल चार से दस फीसदी का प्रदूषण हुआ, केजरीवाल को राज्य के किसानों से माफी मांगनी चाहिए।‘‘ कांग्रेस सरकार को भी केजरीवाल से अगुवाई लेने और वायु प्रदूषण करने के लिए विकल्प उपलब्ध कराने के बजाय किसानों को प्रताड़ित करने के लिए माफी मांगनी चाहिए, यह तथ्य सुप्रीम कोर्ट ने उजागर किया गया था’’।
डॉ. दलजीत चीमा ने कहा कि केजरीवाल को आज सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली वायु प्रदूषण के लिए किसानों को जिम्मेदार ठहराने के बारे में झूठ बोलने के लिए अच्छी तरह से उजागर किया है उन्होने कहा कि शीर्ष अदालत ने भी केजरीवाल द्वारा प्रदूषण के मुददे पर की जा रही राजनीति को सही बताया था कि किस तरह लोकप्रियता के लिए जनता का पैसा खर्च किया जा रहा है।‘‘ यह भी सच है कि दिल्ली सरकार दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए उठाए गए कदमों की गिनती तक नही कर सकी’’।
डॉ. चीमा ने कहा कि केजरीवाल सरकार के स्पष्ट अभियोग ने आप सरकार की कार्यप्रणाली को उजागर कर दिया जो विज्ञापनों पर हजारों करोड़ रूपये खर्च करने के अलावा कुछ नही कर रही है।
अकाली नेता ने केजरीवाल को आदतन झूठा बताते हुए कहा कि ‘‘ वह हमेशा दोगुली बातों में लिप्त रहते हैं।वह पंजाब में कुछ कहते हैं तथा दिल्ली में उसके विपरीत कहते हैं। जब भी वह पंजाब में आते हैं वह ‘‘ किसान हितैषी’’ होने का आभास देते हैं , लेकिन वह जिस क्षण दिल्ली वापिस जाते हैं वह उनके हितों के खिलाफ काम करते हैं। सतलुज यमुना लिंक (एसवाईएल) नहर मामले में भी हमने देखा है। यह भी देखा है कि कैसे केजरीवाल ने पंजाब के चार थर्मल प्लांटों को बंद करने के लिए मजबूर करने की कोशिश की ताकि पंजाब को अपने लोगों के खिलाफ राजनीतिक साजिश के हिस्से के रूप मे अंधेरे में रखा जा सके। अब हमने केजरीवाल के झूठ को दिल्ली को प्रदूषित करने के लिए पंजाब के किसानों के किसानों को खलनायक बनाने का प्रदर्शन करते देखा है’’।
डॉ. चीमा ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से पराली जलाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही का नोटिस लेने और पंजाब के किसानों के