जीरो बिल सोलर पॉवर, 10 लाख रूपये का छात्र कार्ड और सभी को 10 लाख रूपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा
गरीब परिवारों की सभी महिला मुख्यिाओं के लिए 2000 रूपये प्रति माह , 3100 रूपये की बुढ़ापा पेंशन और शगुन योजना 75 हजार रूपये और कमजोर और बेघर गरीबों को पांच मरला पक्के मकान दिए जाएंगें
छोटे, सीमांत तथा मध्यमवर्गीय किसान अंशदायी पेंशन योजना के हकदार होंगेें
शिअद-बसपा सरकार मक्के से खेती में तुलनात्मक रूप से विविधता लाने के लिए एथेनॉल इकाईयों के नेटवर्क खोलेगीः क्रांतिकारी तरीके से राज्य में अत्यधिक लाभदायक जल आधारित खेती (हाइड्रो पोनिक्स) लाकर बदलाव लाए जाएंगें
डिजिटल यूनिवर्सिटी, पायलटों , विमान चालकों को प्रशिक्षित करने के लिए उड़ान अकेदिमियों की मुफ्त लागतः कोइ आयोग नही , उबर, औला जैसे परिवहन ऐप को बदलकर सरकारी ऐप, कारर्पोरेट परिवहन ऐप लाए जाएंगें
हर समुदाय के लिए हेरिटेज समारक
फतेहगढ़ साहिब में चार साहिबजादों के लिए वैश्विक विरासती समारक
शहरी-पैटर्न भूमिगत सीवरेज, पानी की आपूर्ति, कंक्रीट की सड़कों, सभी 12500 गांवों में एलईडी लाइटस लगाई जाएंगी
चंडीगढ़/15फरवरी 2022
शिरोमणी अकाली दल तथा बहुजन समाज पार्टी गठबंधन ने आज हर घर में जीरो बिजली बिल सुनिश्चित करने के लिए स्वच्छ सौर उर्जा के लिए एक क्रांतिकारी बदलाव के लिए एक अनूठी और पाथ बेंक्रिग पहल’’ का अनावरण किया है , जिससे हर घर तक जीरों बिजली बिल सुनिश्चित करने के लिए स्वच्छ और सौर उर्जा सुनिश्चित की जाएगी। शिक्षा के लिए 10 लाख रूपए का मुफ्त छात्र कार्ड, सभी पंजाबियों के लिए 10 लाख रूपये का मुफ्त वार्षिक स्वास्थ्य बीमा शामिल है तथा नीले कार्ड वाले परिवारों की महिला मुख्यिा को 2000 रूपये प्रति माह और बेघर गरीबोें को पांच लाख पक्के घर और पांच मरला प्लॉट दिए जाएंगें तथा बुढ़ापा पेंशन को बढ़ाकर 3100 रूपये तथा शगुन योजना 75हजार रूपये की जाएगी।
और पढ़ें :-‘आप’ सरकार पंजाब के हर व्यक्ति और व्यापारी की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी – अरविंद केजरीवाल
घोषणा पत्र में प्रत्येक नौजवान , विशेषकर महिलाओं को अपना कारोबार शुरू करने के लिए 5 लाख रूपये तक का ब्याज मुक्त कर्ज देने का भी वादा किया गया है।
अकाली दल मुख्यालय में एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए पार्टी अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल तथा पंजाब मामलों के प्रभारी रणधीर सिंह बेनीवाल ने कहा, ‘‘ हमारा घोषणा पत्र पंजाब और पंजाबियों को नए युग में ले जाने के लिए हमारा खाका तैयार करता है। हम अपने राज्य के लोगों के जीवन में पूरी तरह से बदलाव लाएंगें। हमने अपने किसानों की क्षमता के वाणिज्यिक लाभ के लिए राज्य प्रायोजित बदलाव द्वारा खेती में क्रांति लाने के लिए एक व्यवहारिक रूप रेखा तैयार की है। हम मक्का को एथेनॉल में बदलने के लिए नए यूनिटों जैसी पहल की शुरूआत करेंगें। घोषणा पत्र में राज्य में अत्यधिक आकर्षक , जल आधारित खेती को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने का भी वादा किया गया है, जिसमें खाद, कीटनाशकों की आवश्यकता नही है तथा 90 फीसदी सिंचाई के पानी की बचत होती है तथा ट्रैक्टर जैसी मंहगी मशीनरी की आवश्यकता नही होती न ही जिसमे पराली बचती है। घोषणा पत्र जारी करने के तुरंत बाद शिरोमणी अकाली दल अध्यक्ष तथा पंजाब मामलों के बसपा प्रभारी रणधीर सिंह बेनीवाल के साथ घोषणा पत्र जारी करने के बाद एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेस में इस बारे में जानकारी दी।
प्रोफेशनलिज्म को बढ़ावा देने के लिए घोषणा पत्र में कई उपायों का वादा किया गया है। ‘‘ शिअद-बसपा सरकार नौजवानों को कई लाख लागत वाले प्रशिक्षण शुल्क से बचाने के लिए लागत के आधार पर पायलटों, फ्लाइट इंजीनियरों और केबिन क्रू को लागत के आधार पर प्रशिक्षित करने के लिए फ्लाइट अकादमियां शुरू करेगी’’।
राजनीतिक और सामाजिक मोर्चे पर सरदार बादल और रणधीर सिंह बेनीवाल ने कहा कि गठबंधन किसी भी प्रगति के लिए बुनियादी शर्त के रूप में शांति और भाईचारक सांझ के लिए प्रतिबद्ध है।
दोनों नेताओं ने का कि गठबंधन देश में एक वास्तविक संघीय ढ़ांचे के विचार के लिए प्रतिबद्ध है और नदी के पानी, क्षेत्रीय , राजनीतिक और धार्मिक मामलों में राज्य के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए लड़ना जारी रखेगी। ‘‘ अकाली दल महान गुरु साहिबान, संतो और संतो द्वारा दिखाए गए मार्ग पर एक धर्मनिरपेक्ष , मानवीय संबंधों के साथ मजबूत पंथक मूल्यों का प्रतीक है, और हम हर तरह से गरीबों , दलितों और उत्पीड़ितों की आवाज बने रहेंगें ‘‘ सरदार बादल ने गठबंधन के राजनीतिक दृष्टिकोण को विस्तार से बताते हुए कहा।
विरासत के बारे में बात करते हुए कहा कि शिअद-बसपा सरकार सम्मानित ‘‘चार साहिबजादों’’ के असाधारण बलिदान को मनाने के लिए एक विश्वस्तरीय विरासत स्मारक स्थापित करेगी’’।
‘‘ पंजाबियों के लिए पंजाब’’ की मजबूती के लिए घोषणा पत्र में कहा गया कि पंजाब में सभी सरकारी और निजी नौकरियों में से 75 फीसदी पंजाबियोें के लिए आरक्षित होंगीं।
दोनों नेताओं ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ साथ सामाजिक भलाई पर भी जोर दिया जाएगा
घोषणा पत्र में ‘‘ शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव’’ में व्यापक बदलाव का वादा किया गया है। दोनों नेताओं ने कहा, ‘‘ हम पूरे स्टाफ और आधुनिक सुविधाओं के साथ साथ हर ब्लॉक में 5000 छात्रों के समर्पित और अत्यधिक पेशेवर रूप से संचालित स्कूल खोलेंगें। मेडिकल यां इंजीनियरिंग सहित अग्रिम , शैक्षणिक और व्यवसायिक संस्थानों में सभी सीटें सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए आरक्षित होंगीं। सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए व्यावसायिक पाठयक्रमों और अन्य संस्थानों पर 33 फीसदी सीटें आरक्षित होंगी।
खेती क्षेत्र के बारे में घोषणा पत्र में छोटे , सीमांत और मध्यम वर्गीय किसानों के लिए अंशदायी पेंशन योजना , 100 करोड़ के फार्म इनपुट प्राइस स्टेबलाइजर कॉर्पस फंड का वादा किया गया है।
सभी किसानों के लिए 50 हजार रूपये प्रति एकड़ की फसल बीमा योजना शुरू की जाएगी।
खेती के लिए डीजल मौजूदा कीमतों की तुलना में 10 रूपये प्रति लीटर सस्ता प्रदान किया जाएगा।
एक क्रांतिकारी पहल में घोषणा पत्र में फलों, सब्जियों और दूध के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य का वादा किया गया है।
हर किसान और खेतिहर मजदूर को 10 लाख रूपये का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा
घोषणा पत्र की अन्य विशेषताओं के बारे मे बताते हुए दोनों नेताओं ने कहा, ‘‘ हमारी सरकार भ्रष्टाचार और घोटालों को डिजिटल शासन के माध्यम से एक नए दृष्टिकोण के साथ जड़ से खत्म करेगी। हम एक ‘‘ट्रस्ट द सिटीजन’’ का पालन करेगें, नक्शा बनाने के लिए यां विभागीय अनुमति यां कुछ नया शुरू करने के लिए अन्य मंजूरी जैसे मामलों में अनुमोदन की आवश्यकता को हटा देंगें। सरकार इन सभी मामलों में नागरिकों के दावों को स्वीकार करेगी , जिसमें किसी भी गलत दावे की जिम्मेदारी दावा करने वाले व्यक्ति की होगी।
घोषणा पत्र में कार्यकाल को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने के लिए डिजिटलीकरण की प्रमुख योजनाओं का जिक्र है। लोगों को सरकारी कार्यालयों में जाने की आवश्यकता के बिना उन सुविधाओं की पहुंच होनी चाहिए। सरकारी अधिकारियों और अधिकारियों की भूमिका डिजिटल शासन में बदलाव के साथ अतीत की बात हो जाएगी, जिससे भ्रष्टाचार को दूर करने में मदद मिलेगी’’।
दोनों नेताओं ने कहा कि शराब और रेत की बिक्री को निगमों के माध्यम से नियमित किया जाएगा, जिससे योग्य बेरोजगार , शिक्षित नौजवानों के लिए अवसर खुलेंगें।
ग्रामीण विकास के बारे में घोषणा पत्र में कहा गया है ‘‘ सभी 12500 गांवों को शहरी क्षेत्रों की तर्ज पर भूमिगत सीवरेज और पीने के पानी की आपूर्ति प्रदान की जाएगी। इसी तरह एक मौजूदा (गलियों) की सड़कों कपर कंक्रीट बिछाया जाएगा। सभी गांवों में एलईडी लाइटें लगाई जाएंगीं। सरकार हर गांव में वैज्ञानिक तरीकों से पशुओं के कचरे और कचरा निपटाने के लिए जमीन खरीदेगी।