आम आदमी पार्टी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे चुनाव आयोग: डाॅ. चीमा
चंडीगढ़/09जनवरी: शिरोमणी अकाली दल ने पंजाब चुनाव में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और मतदाताओं से रिश्वत लेने और यहां तक कि झूठी शपथ लेने की कहने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) की निंदा की और चुनाव आयोग से पार्टी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया।
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि आप ने आज पटियाला ग्रामीण हलके में पर्चे बांटे जिसमें मतदाताओं से दूसरे दलों से पैसे लेकर वोट आप पार्टी को देने का आग्रह किया गया है। उन्होने कहा कि यह चुनाव आयोग के नियमो का घोर उल्लंघन है। यह और भी निंदनीय है कि आप के समर्थकों द्वारा बांटे गए पर्चे में किसी प्रिंटिग प्रेस यां पार्टी के नेता का कोई नाम नही था, जिसने इसे जारी किया था। उन्होने कहा कि आम आदमी पार्टी की मतदाताओं से अन्य पार्टियों से पैसा कमाने की अपील चुनाव प्रक्रिया में भ्रष्टाचार को सीधे तौर पर बढ़ावा देना है।
डाॅ. चीमा ने कहा कि आप कैडर पहले ही अपने संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पंजाब चुनाव के लिए पार्टी के टिकट बेचने का गंभीर आरोप लगा चुका है।
उन्होने कहा कि आप ने आगे लोगों से राजनीतिक दलों से पैसा लेने के लिए झूठी शपथ लेने के लिए कहा है। उन्होने श्री केजरीवाल को याद दिलाया कि यह पंजाब की संस्कृति नही है, और राज्य के मतदाताओं को पैसे से नही खरीदा जा सकता है। उन्होने कहा कि पार्टी की इस रणनीति ने इसके कामकाज को उजागर कर दिया है और इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
डाॅ. चीमा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से कहा कि इस तरह के भटकाने वाले हथकंडों से लोगों का ध्यान भटकाने के बजाय , उन्हे अपने खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में स्पष्टीकरण देना चाहिए।