शिरोमणी अकाली दल द्वारा शिक्षकों पर लाठीचार्ज करने की निंदा

DALJIT CHEEMA
ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਨੇ ਪਟਿਆਲਾ ਝੜਪਾਂ ’ਤੇ ਗੰਭੀਰ ਚਿੰਤਾ ਪ੍ਰਗਟਾਈ, ਸਮੂਹ ਪੰਜਾਬੀਆਂ ਨੂੰ ਸ਼ਾਂਤੀ ਤੇ ਫਿਰਕੂ ਸਦਭਾਵਨਾ ਬਣਾਈ ਰੱਖਣ ਦੀ ਕੀਤੀ ਅਪੀਲ

मुख्यमंत्री लोगों की शिकायतें सुनने के लिए अपने कार्यालय में समय दें: डाॅ. दलजीत सिंह चीमा
चंडीगढ़/06जुलाई 2021 शिरोमणी अकाली दल ने आज मोहाली में आंदोलन करने वाले अध्यापकों पर लाठीचार्ज करने की घोर निंदा की है, क्योंकि वे मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द शिकायतें सुनकर उनका समाधान करने के लिए कह रहे थे।
पूर्व मंत्री डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने एक बयान में कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि आंदोलन करने वाले अध्यापकों, सफाई कर्मचारियों, सरकारी कर्मचारियों, बेरोजगारी युवाओं को न केवल नजरअंदाज किया जा रहा है, बल्कि उन्हे एक बहरी सरकार द्वारा प्रताड़ित भी किया जा रहा है , तथा उनपर ‘लाठीचार्ज’ किया जा रहा है, तथा उनकी बात सुनने को भी तैयार नही हैं। डाॅ. चीमा ने कहा कि ‘ यह लोकतंत्र के लिए शुभ नही है’’। 2017 चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी ने सरकारी कर्मचारियों से वादा किया था , लेकिन अब वह उनकी वास्तविक शिकायतें भी सुनने को तैयार नही है।
डाॅ. चीमा ने मुख्यमंत्री से कहा कि वे अपने फार्महाउस में खुद को बंद करने की बजाय , कार्यालय आकर लोगों की शिकायतें सुने, जैसे कि वह अपनी कुर्सी बचाने के लिए लगातार दिल्ली जा रहे हैं’’। उन्होने कहा, कि ‘ आपने कहा था कि सभी ठेेके वाले कर्मचारियों को पक्का कर दिया जाएगा , लेकिन अभी तक इस वादे को पूरा नही किया गया है। सरकारी कर्मचारी भी छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट से नाराज हैं, क्येांकि आपने कोई भी सुधारात्मक कार्रवाई करने से इंकार कर दिया है। डाॅ. चीमा ने मुख्यमंत्री से कहा कि यही कारण है कि सरकारी कर्मचारियों का आपकी सरकार पर से पूरा विश्वास उठ गया है।

Spread the love