शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल की ओर से विर्क परिवार को चिकित्सा सहायता का आश्वासन दिया
चंडीगढ़/05अक्टूबर 2021
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखीमपुर खीरी में जाने से रोके गए शिरोमणी अकाली दल के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने आज गुड़गांव के एक निजी अस्पताल में किसान नेता तेजिंदर सिंह विर्क से मुलाकात की।
प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल को कल अकाली दल अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने लखीमपुर खीरी में पीडित किसान परिवारो तक पहुंच करने की जिम्मेदारी दी थी।हालांकि प्रतिनिधिमंडल को गाजियाबाद स्थित लखीमपुर खीरी में आगे जाने से रोक दिया गया था।
इस बारे में अन्य जानकारी देते हुए प्रो. चंदूमाजरा ने बताया कि उन्होने लखीमपुर खीरी के किसान नेताओं के साथ प्रभावित परिवारों के साथ फोन से संपर्क किया तथा उन्हे शिरेामणी अकाली दल की ओर से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया गया ।‘‘ हम पीड़ित परिवारों के साथ साथ घायल हुए लोगों की कानूनी सहायता देने के लिए तैयार हैं, जिन्हे केंद्रीय राज्य मंत्री के बेटे ने दो दिन पहले लखीमुपर खीरी में शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को वाहन से कुचल दिया था’’।
इस बीच प्रो. चंदूमाजरा ने गुड़गांव के मेदांता अस्पताल का भी दौरा कर लखीमपुर खीरी में गंभीर रूप से घायल हुए नेता तेजिंदर सिंह विर्क का हालचाल पूछा। उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता मनजिंदर सिंह सिरसा भी थे।
प्रो. चंदूमाजरा ने कहा कि उन्हे अकाली दल अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने श्री विर्क को चिकित्सा सहायता देने के निर्देश दिए हैं।‘ हमने किसान नेता के परिवार को बताया कि पंथक संगठन उनके चिकित्सा बिलों का भुगतान करेगा’’।