शिरोमणी अकाली दल ने पंजाब अनुसूचित जाति आयोग से मुलाकात कर रवनीत बिट्टू द्वारा दलितों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए केस दर्ज करने की मांग की

चंडीगढ़/15जून 2021 शिरोमणी अकाली दल ने आज पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग से मुलाकात कर कांग्रेस लुधियाना के सांसद रवनीत बिटटू के खिलाफ शिकायत दर्ज की तथा कांग्रेसी नेता के खिलाफ दलितों के खिलाफ जातिवादी टिप्पणी करने और राज्य में अनुसूचित जाति समुदाय की भावनाओं को आहत करने के लिए मामला दर्ज करने का अनुरोध किया।
शिरोमणी अकाली दल पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें विधायक पवन टीनू, डाॅ. सुखविंदर सुक्खी, बलदेव खैहरा ने एससी आयोग के चेयरपर्सन तेजिंदर कौर तथा अन्य सदस्यों को रवनीत बिटटू की एक वीडियों के बारे में बताया, जिसमें उन्होने अनुसूचित भाईचारे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि राज्य में दंगा भड़कने से रोकने के लिए आयोग इस मुददे पर तुरंत कार्रवाई करे।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री पवन कुमार टीनू ने कहा कि कमिशन ने अकाली दल के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करेगा। ‘ हमें उम्मीद है कि आयोग दलित समुदाय के हित में काम करेगा और कांग्रेस सरकार से प्रभावित न होकर सांसद को क्लीन चिट नही देगा’।
अकाली नेता ने कहा कि राज्य के दलित समुदाय रवनीत बिटटू के उस बयान से हैरान हैं, जिसमें उन्होने दावा किया कि आनंदपुर साहिब तथा चमकौर साहिब की पवित्र सीटें शिरोमणी अकाली दल ने गठबंधन के आधार पर बसपा को नही दी जानी चाहिए। ‘ उनका कहने का यह मतलब है कि दलितों के साथ साथ बसपा भी अपवित्र है। हमारा समुदाय इस अपमान को बर्दाश्त नही कर सकता। गुरु साहिबान ने सभी जातियों के बीच समानता का प्रचार किया और यह लोकतंत्र में भी समानता सुनिश्चित की गई है।
श्री टीनू ने कहा कि बिटटू के बयान ने कांग्रेस पार्टी की दलित विरोधी मानसिकता को उजागर कर दिया है। उन्होने कहा कि ‘ कांग्रेस पार्टी ने अभी आधिकारिक तौर पर बिटटू के बयान पर कोई प्रतिक्रिया नही की है’। इससे संकेत मिलता है कि कांग्रेस बिटटू द्वारा दिए गए दावों का समर्थन करती है। उन्होने यह भी घोषणा की कि यदि अनुसूचित जाति कमिशन और राज्य सरकार इस मामले में कार्रवाई नही करती है तो शिरोमणी अकाली दल इस मामले में न्याय सुनिश्चित करने के लिए अपना अभियान तेज करेगा।

Spread the love