शिरोमणी अकाली दल ने बेमौसम बारिश के कारण  पंजाब बचाओ धरने 3 अप्रैल तक स्थगित किए

 चंडीगढ़/18मार्च: शिरोमणी अकाली दल ने विधानसभा में हलकावार पंजाब बचाओ धरने जो बीते कल 17 मार्च से शुरू किए थे, को स्थगित करने का फैसला किया है।

आज पार्टी के मुख्य कार्यालय से इस संबंधी जानकारी देते हुए पार्टी की कोर कमेटी के मैंबर डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने बताया है कि शिअद-बसपा द्वारा 17 मार्च से विधानसभा हलकावार पंजाब बचाओ धरने शुरू किए गए थे, उनको भारी बारिश के कारण तथा पंजाब में फसलों को हुए भारी नुकसान के कारण स्थगित करने का फैसला किया है तथा कहा कि यह धरने 3 अप्रैल से दोबारा शुरू किए जाएंगें।

और पढ़ें :-
विजीलैंस ब्यूरो द्वारा पंचायत सचिव और सरपंच का पति 5000 रुपए की रिश्वत लेते काबू