अनु रंधावा के पार्टी में शामिल होने से शिरोमणी अकाली दल को पटियाला में बहुत बड़ा समर्थन मिला

चंडीगढ़ 03सिंतबर 2021 शिरोमणी अकाली दल को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के गृह जिले पटियाला में दिंवगत कांग्रेसी मंत्री जसजीत सिंह रंधावा की बेटी अनु रंधावा जो अपने समर्थकों के साथ आई थी, के शामिल होने से बहुत जबरदस्त समर्थन मिला।
सुश्री अनु रंधावा ने 2017 का विधानसभा चुनाव घनौर से आम आदमी पार्टी के टिकट पर लड़ा था।
सुश्री रंधावा का शिरोमणी अकाली दल में स्वागत करते हुए अकाली दल के अध्यक्ष सरदार बादल ने कहा कि उनके शामिल होने से न केवल घनौर बल्कि पूरे जिले में पार्टी मजबूत होगी। सरदार बादल ने इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हम चाहते हैं कि ईमानदारी से तथा कड़ी मेहनत करने वाले नेता , जिनका लोगों की सेवा करने तथा पंजाबियों की आकांक्षाओं को पूरा करने रिकाॅर्ड हो शिरोमणी अकाली दल में शामिल हो तथा जो भ्रष्ट तथा घोटालों से ग्रस्त कांग्रेस सरकार का राज्य से सफाया करना चाहते हों।
अकाली दल अध्यक्ष ने सुश्री रंधावा को उपाध्यक्ष भी नियुक्त किया। उनके करीबी विश्वासपात्र कुलदीप सिंह औलख, जो एक पूर्व पार्षद हैं को आयोजन सचिव नियुक्त किया।
इस अवसर पर सुश्री रंधावा ने कहा कि वह आप की पंजाब विरोधी पाॅलिसी से परेशान हो गई थी तथा उन्हे लगा कि शिरोमणी अकाली दल ही अकेली विश्वसनीय पार्टी है, जो लोगों से किए वादों को पूरा करती है। उन्होने कहा ‘ कांग्रेस जनता से किए गए वादों को पूरा करने में नाकाम रहने के काद जनता के पास जाने की हिम्मत नही है’’ उन्होने कहा कि वह घनौर के लोगों को न्याय सुनिश्चित कराने के लिए भी संघर्ष करेंगी, जो विभिन्न प्रकार के माफियाओं, रेत, शराब और ड्रग्स के कारण पीड़ित हैं, जिनमें से सभी कांग्रेसी विधायक मदनलाल जलालपुरा द्वारा चलाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि लोगों द्वारा पार्टियां बदलने से ही पता चल जाता है कि पटियाला जिले में कांग्रेसी पार्टी की स्थिति क्या है। उन्होने कहा कि पहले मुख्यमंत्री के विश्वासपात्र बलविंदर सिंह सफदीपुर भी अकाली दल में शामिल हो गए थे। ‘‘ आज अनु रंधावा और उनकी पूरी टीम ने हलके और राज्य की भलाई के लिए शिरोमणी अकाली दल को चुना है’’।

Spread the love