शिरोमणी अकाली दल ने गेंहू के नए एमएसपी को खारिज किया

Sukhbir singh Badal.

चंडीगढ़/21सितंबर: शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल ने आज केंद्र द्वारा घोषित गेंहू के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 50 रूपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को सिरे दर्जे से खारिज कर दिया।

सरदार बादल ने इस बढ़ोतरी को पूरी तरह से ‘नामुनासिब’ बताया और कहा कि यह उन किसानों के लिए ‘भारी निराशा’ लेकर आया है जो पहले से ही अपनी उपज के लिए लाभकारी मूल्यों के लिए जूझ रहे हैं।

सरदार बादल ने कहा कि अन्य फसलों के लिए केंद्र द्वारा घोषित एमएसपी उन फसलों की सुनिश्चित खरीद के अभाव में निरर्थक है। उन्होने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी से डीजल सहित अन्य चीजों की बढ़ी हुई लागत को भी कवर नही करेगी।

Spread the love