कहा कि नवजोत सिद्धू का कहना कि एक एस.सी सीएम कुछ नही कर सकता, यह साबित करता है कि उनके मन में एस.सी समुदाय के लिए कितना सम्मान है
चंडीगढ़/08अक्टूबर 2021
शिरोमणी अकाली दल ने आज कहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिद्धू के अुनसार अनुसूचित जाति का मुख्यमंत्री कुछ नही कर सकता से साबित हो गया है पंजाब में अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए कांग्रेस द्वारा खेला गया खेल अनुसूचित जाति का कार्ड पलटवार कर रहा है।
और पढ़ो :-कांग्रेस सरकार सरपंच-पंचों को न सम्मान दे रही और न ही उचित मानदेय: भगवंत मान
यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए शिरोमणी अकाली दल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि लखीमपुर खीरी कांड के मुददे पर पार्टी का धरना शुरू होने के अवसर पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के लिए दो मिन्ट इंतजार करने से इंकार कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने यह दिखाया है कि उनके मन में अनुसूचित जाति समुदाय और मुख्यमंत्री के लिए कितनी इज्जत है।
डाॅ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि नवजोत सिद्धू ने यह भी साबित कर दिया कि उन्होने यह कहकर कि कुछ भी सही नही है और चीजें तभी ठीक हो सकती हैं जब ‘‘ भगवंत सिद्धू के बेटे (नवजोत सिद्धू) को राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जाए, यह साबित करता है कि उन्हे अनुसूचित जाति के सीएम चन्नी से कितनी जलन हो रही है।‘‘ सिद्धू ने यह भी कहा कि कांग्रेस का जहाज डूब रहा है और मौजूदा व्यवस्था के तहत पंजाब में कांग्रेस का कोई भविष्य नही है’’।
अकाली नेता ने कहा कि सिद्धू के कथनों से यह स्पष्ट है कि उन्हे किसानों यां उनके मुददे से कोई प्यार नही है, वे केवल राज्य में शीर्ष पद हासिल करने के लिए इस खेल में लिप्त हैं।ऐसे व्यक्ति जो लोगों की भलाई से उपर अपनी महत्वकाक्षांओं को रखते हैं, वे राज्य को कोई निर्देश नही दे सकते। वे सरेआम बेनकाब हो चुके हैं। अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पंजाबियों को बताना चाहिए कि उन्होने अनुसूचित जाति का मुख्यमंत्री बनाकर उन्हे मुर्ख बनाने की कोशिश क्यों की, क्योंकि उन्होने साथ ही नवजोत सिद्धू पर विश्वास जताया, जो मुख्यमंत्री को कमजोर करने पर तुले हुए हैं’’।