अकाली दल अध्यक्ष, बुद्धिजीवी और वरिष्ठ पत्रकार इस कार्यक्रम में भाग लेंगें
चंडीगढ़/24जनवरी 2024
शिरोमणी अकाली दल 27 जनवरी को खालसा काॅलेज, आनंदपुर साहिब में ‘‘ पंजाब के सामने चुनौतियां और उनके समाधान’’ पर सेमिनार आयोजित करेगा, जिसमें पार्टी अध्यक्ष सरदार सुखबीर सिंह बादल और वरिष्ठ नेतृत्व के साथ प्रमुख बुद्धिजीवी और वरिष्ठ पत्रकार इसमें भाग लेंगें।
इस बारे में अन्य जानकारी देते हुए वरिष्ठ अकाली नेता प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि सेमिनार इस बात पर केंद्रित होगा कि कैसे पंजाब की उचित मांगें पूरी नही की जा रही हैं और यहां तक कि एक सोची समझी साजिश के तहत कुछ ताकतों द्वारा सक्रिय रूप से उन्हे पटरी से उतारा जा रहा है। इस सेमिनार में नदी जल और पंजाब को राजधानी न देने के मुददों पर चर्चा के अलावा, संघीय ढ़ांचे को कमजोर करने और अकेले क्षेत्रीय दल इसे मजबूत करने की दिशा में कैसे काम कर सकते हैं , इस पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
प्रो. चंदूमाजरा ने कहा, ‘‘ हमने बुद्धिजीवियों के साथ साथ वरिष्ठ पत्रकारों को इन मुददों के साथ साथ कुशासन, कानून और व्यवस्था की नाकामी,पूंजी का पलायन, बेरोजगारी और राज्य की अनश्चिित आर्थिक स्थिति के ज्वलंत मुददे पर अपने विचार देने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होने कहा कि हम पंजाब को मौजूदा संकट से बाहर निकालने और इसे शांति और विकास के रास्ते पर वापिस लाने के लिए एक खाका तैयार करने का प्रयास करेंगें’’।
वरिष्ठ अकाली नेता ने कहा कि सेमिनार में भाग लेने वाले प्रमुख बुद्धिजीवियों में प्रोत्र रंजीत सिंह घुम्मण, प्रो. रौनकी राम और प्रो. कुलदीप सिंह के अलावा वरिष्ठ पत्रकार सतनाम मानक और हमीर सिंह शामिल हैं। उन्होने कहा कि अकाली दल अध्यक्ष इस अवसर पर संबोधित करेंगें।