शिरोमणी अकाली दल ने राज्य भर में रेत माफिया की सीबीआई की जांच का दायरा बढ़ाने का हाईकोर्ट से आग्रह किया

Daljit Singh Cheema SAD

रोपड़ में खनन स्थलों के पास अवैध चेक प्वाइंटों की जांच सीबीआई को देने के अदालत के फैसले का स्वागत: डॉ. दलजीत सिंह चीमा

चंडीगढ़/16अगस्त: शिरोमणी अकाल दल ने आज पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा रोपड़ में खनन स्थलों के पास अवैध और अनाधिकृत चेक प्वाइंटों के संचालन की सीबीआई जांच के आदेश का स्वागत किया और जांच को पूरे राज्य में यह कहते हुए बढ़ाने का आग्रह किया कि राज्य भर में रेत माफिया द्वारा ‘गुंडा टैक्स लगाया जा रहा है।

यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि हाईकोर्ट ने मामले की असाधारण परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सीबीआई जांच के आदेश देने का फैसला किया था। उन्होने कहा कि रोपड़ जिला लीगल सेवा प्राधिकरण की एक रिपोर्ट में कांग्रेस सरकार का झूठ पकड़ा था कि रेत माफिया द्वारा कोई गुंडा टैक्स नही वसूला जा रहा था। उन्होने कहा कि अब अदालत में यह साबित हो चुका है कि पंजाब सरकार ने रोपड़ में अवैध चैक प्वाइंट यां बैरियर नही होने की बात कहते हुए अदालत को गुमराह करने की कोशिश की थी इसीलिए इस मामल की व्यापक जांच की आवश्यकता थी।

डॉ. चीमा ने कहा कि रेत माफिया न केवल राज्य के खजाने को लूट रहे थे बल्कि पर्यावरण पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे थे। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार इस लूट को मूकदर्शक बनकर देखती रही क्योंकि कांग्रेसी विधायक इस गोरखधंधे में सबसे आगे थे।

अकाली नेता ने कहा कि यह स्पष्ट है कि सरकारी अधिकारी, विशेष रूप से खान विभाग के साथ पुलिस कर्मियों से संबधित लोग कानून के प्रावधानों के अनुसार अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल रहे हैं। डॉ. चीमा ने कहा कि ऐसे सभी अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाइ की जानी चाहिए। उन्होने उच्च न्यायालय से राज्य में सभी रेत की खानों की निगरानी करने का भी आग्रह करते हुए कहा है कि राज्य भर में बड़े पैमाने पर रेत खनन हो रहा है।

Spread the love