संदीप सिंह ने मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गये महत्वपूर्ण खिलाडिय़ों के संबंध में निर्णयों के लिए आभार व्यक्त किया
चंडीगढ़, 11 फरवरी- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गये महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए मंत्रिमंडल का आभार व्यक्त किया।
सरदार संदीप सिंह ने कहा कि खिलाडिय़ों के संबंध में लिए गए निर्णयों के फलस्वरूप आगामी ओलम्पिक के लिए विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में क्वालीफाई करने वाले हरियाणा के खिलाडियों को आगे की तैयारी करने के लिए पांच-पांच लाख रूपये की राशि की नकद सहायता दी जायेगी ताकि वे अत्याधुनिक खेल किट एवं उपकरण खरीद सकें । इसके अलावा क्वालीफाईड खिलाडी प्रशिक्षण व क्षमता निर्माण में भी इसका प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि खिलाडियों को यह सुविधा उपलब्ध करवाने वाला हरियाणा देश का एक मात्र राज्य होगा।
खेल राज्य मंत्री ने कहा कि कल की बैठक में खेल नीति के प्रावधान में बदलाव करने का निर्णय इस उद्देश्य से लिया गया है कि खेल कोटे के तहत सरकारी सेवा में आने वाले खिलाड़ी प्रदेश के लिए खेलते रहें तथा बाद में नयी खेल प्रतिभाओं को तराशने में अपनी भूमिका निभा सकें।
इस निर्णय के फलस्वरूप क्लास 1 व 2 के 550 नये पद सृजित होंगे, जिनमें उपनिदेशक खेल के 50 व सीनियर कोच के 100 व कोच के 150 तथा जूनियर कोच सी श्रेणी के 250 पद शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि खेल कोटे के तहत हरियाणा पुलिस में सीधे डीएसपी के पद पर भर्ती हुए खिलाडी अपने खेल के अनुभवों को नये खिलाडियों के साथ सांझा नहीं कर पा रहे थे, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायलय के निर्देशों की अनुपालना एवं इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार ने अपनी खेल नीति में खेल कोटे के तहत की जाने वाली भर्ती में कुछ बदलाव किया है ताकि खिलाड़ी सरकारी सेवा में रहते हुए खेल पर ध्यान केंद्रित रख सकें और खेलों को बढ़ावा मिल सके।