सरकार की बेरुखी के कारण शहरों में सफाई कर्मचारियों ने कूड़ा उठाना किया बंद, बीमारियां फैलने का बना ख़तरा
बाजारों और अस्पतालों के नजदीक इकट्ठे हुए कूड़े के ढेर
.कैप्टन सरकार द्वारा सफाई सेवक यूनियन की मांगें न माने जाने की सजा भुगत रही है आम जनता
चंडीगढ़, 21 मई , 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब की सीनियर नेता और पंजाब विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष की उप नेता सरबजीत कौर माणूंके ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकर की जिद्द के कारण पंजाब में कोरोना महामारी के दौरान साफ सफाई सेवा ठप्प हो कर रह गई हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से अपील की है कि सफाई कर्मचारियों की मांगें तुरंत मान कर हड़ताल खत्म करवाई जाये।
शुक्रवार को पार्टी के मुख्य दफ्तर से जारी बयान के द्वारा विधायिका सरबजीत कौर माणूंके ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से नगर कौंसिल के मुलाजि़म एक्शन समिति पंजाब के आह्वान पर सफाई कर्मचारियों ने सरकार से अपनी, मांगें लागू करवाने के लिए हड़ताल की हुई है। पंजाब के कई शहरों में सफाई कर्मचारियों ने साफ सफाई का काम करना और कूड़ा उठाना बंद कर दिया है और बाजारों और अस्पतालों के नजदीक कूड़े के ढेर लग गए हैं। जिस कारण कोरोना काल में कई अन्य बीमारियां फैलने का ख़तरा बन गया है।
बीबी माणूंके ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पंजाब के लोगों की जान को पहले ही खतरा बना हुआ है, परन्तु अब साफ सफाई की व्यवस्था ठप्प होने के कारण महामारी का खतरा ओर ज़्यादा बढ़ गया है। शहरों के बाज़ारों में और अस्पतालों नज़दीक गन्दगी के ढेरों ने लोगों का सांस लेना कठिन कर दिया है।
विधायिका सरबजीत कौर माणूंके ने दोष लगाया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार न तो आम लोगों के जीवन की सुरक्षा की ओर ध्यान दे रही है और न ही प्रदेश के मुलाजि़मों की समस्याएं हल करने की कार्यवाही करती है। उन्होंने कहा कि आज अलग अलग सरकारी विभागों और अदारों के मुलाजि़म अपनी मांगें मनवाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, परन्तु मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और उनके मंत्री और विधायक अपनी अपनी कुर्सी बचाने के लिए लड़ रहे हैं। कैप्टन सरकार की तरफ़ से सफाई सेवक यूनियन की मांगें न माने जाने की सजा पंजाब की आम जनता भुगत रही है।
बीबी माणूंके ने कहा कि पंजाब सरकार तुरंत सफाई कर्मचारियों की मांगें स्वीकार करते हुए लागू करे जिससे सफाई कर्मचारी अपनी हड़ताल ख़त्म कर दें और पंजाब के शहरों में साफ सफाई रखी जा सके।