चंडीगढ़, 3 मई:
श्री सतीन्दर सिंह चौहान डी.सी.एफ.ए. को आज पंजाब स्टेट अकाऊंट्स सर्विसिस ऑफिसर्स एसोसिएशन की वर्चुअल मीटिंग के द्वारा प्रधान नियुक्त किया गया।
वर्चुअल मीटिंग के द्वारा हुए इस चयन में एसोसिएशन के 150 से अधिक सदस्यों द्वारा भाग लिया गया और एसोसिएशन द्वारा बीते वर्ष किये गए कार्यों की समीक्षा की गई। मीटिंग के दौरान समूह सदस्यों ने सर्वसम्मती से सतीन्दर सिंह चौहान को पंजाब स्टेट अकाऊंट्स सर्विसिस ऑफिसर्स एसोसिएशन का प्रधान चुनने के साथ-साथ अपनी कार्यकारिणी चुनने के भी अधिकार के दिए।
श्री चौहान ने अपनी कार्यकारिणी में रवीन्दर कुमार अरोड़ा, डी.सी.एफ.ए. को वरिष्ठ उप-प्रधान, पवन कपूर, डी.सी.एफ.ए. को उप-प्रधान, पंकज घई, डी.सी.एफ.ए. को उप-प्रधान, राकेश कुमार शर्मा, ए.सी.एफ.ए. को महासचिव, आरूश शर्मा, ए.सी.एफ.ए. को आयोजन सचिव, श्रीमती शिवानी तनेजा, ए.सी.एफ.ए. और रीना गोयल, ए.सी.एफ.ए. को प्रैस सचिव, प्रभजोत कौर, ए.सी.एफ.ए. को मीडिया एडवाईजऱ, सौरभ गुप्ता, ए.सी.एफ.ए. को ऑडिट ऑफि़सर और जसबीर ठाकुर, एस.ओ. को वित्त सचिव के तौर पर शामिल किया।