ऊना 16 जून,2021- छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती गुरुवार सांय 4 बजे बसदेहड़ा स्कूल के नए ब्लॉक का शुभारंभ करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 18 जून को सतपाल सत्ती जिला परिषद हॉल में प्रातः 10 बजे स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत 11 पंचायतों के 96 लाभार्थियों को शौचालयों के निर्माण के लिए आर्थिक सहायता के चैक प्रदान करेंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि 19 जून को छठे राज्य वित्तायोग अध्यक्ष बसदेहड़ा के अंबेडकर भवन में 115 लाभार्थियों को प्रातः 10 बजे स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत शौचालय निर्माण के लिए सहायता राशि प्रदान करेंगे। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) में लाभार्थी को शौचालय निर्माण के लिए 12 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि 20 जून को सतपाल सिंह सत्ती प्रातः 10 बजे ग्राम पंचायत कुठार खुर्द में पेयजल योजना का शुभारंभ करेंगे। 41 लाख रुपए की लागत से बनी इस योजना से 1365 की आबादी को लाभ मिलेगा।