राष्ट्रीय एस.सी. कमीशन के साथ मिलकर करेंगे मामले की जांच
चंडीगढ़, 19 नवंबर:
पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने संगरूर जिले के चंगाली वाला के जगमेल सिंह मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की है। यह टीम राष्ट्रीय एस.सी. कमीशन के साथ मिलकर मामले की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट आयोग को पेश करेगी।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए आयोग की चेयरपर्सन श्रीमती तजिन्दर कौर ने बताया कि आयोग द्वारा इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने बताया कि 15 नवंबर को अखबारों में छपी खबरों का सू-मोटो नोटिस लेकर एस.एस.पी. संगरूर से रिपोर्ट तलब कर ली गई थी। इसके अलावा आयोग के दो सदस्यों श्री राज कुमार हंस और श्रीमती पूनम कांगड़ा द्वारा जगमेल सिंह के परिवार के साथ भी उसी दिन मुलाकात की गई थी।
उन्होंने बताया कि वह ख़ुद भी पीडि़त परिवार को पी.जी.आई. में सोमवार को मिलकर आए थे। उन्होंने कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने फ़ैसला लिया है कि राष्ट्रीय एस.सी. कमीशन के साथ मिलकर इस मामले की जांच की जायेगी और इस सम्बन्धी राष्ट्रीय आयोग के साथ संबंध स्थापित करके तारीख़ तय की जा रही है और पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के मैंबर श्री ज्ञान चंद दीवाली और श्रीमती पूनम कांगड़ा को यह जांच का काम सौंपा गया है।