चंडीगढ़, 12 अक्तूबर : नेशनल एससी कमीशन ने तरनतारन जिले के गांव ऑसल उताड़ में प्लाट के झगड़े को लेकर गांव के सरपंच व अन्य व्यक्तियों द्वारा एक एससी परिवार की कथित मारपीट तथा एक महिला से शारीरिक छेड़छाड़ के मामले का गंभीर नोटिस लिया है। आयोग के चेयरमैन विजय सांपला की हिदायत पर आयोग द्वारा 22 अक्तूबर तक इस मामले पर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग को मिली जानकारी अनुसार शिकायतकर्ता निंदर सिंह ने 2018 में थाना वल्टोहा अधीन आते गांव आसल उताड़ में एक घर खरीदा था तथा गांव के कुछ लोग इस मकान पर कब्जा करना चाहते थे। उन्होंने 12 जनवरी को इस परिवार पर हमला कर दिया, जिनमें से कुछ अज्ञात व्यक्ति भी शामिल थे। शिकायत में कहा गया है कि इन रसूखदार व्यक्तियों ने परिवार में मौजूद महिलाओं के साथ छेडख़ानी करने की कोशिश की तथा उसके कपड़े फाड़ दिए। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उनके परिवार पर तलवारों से हमला किया गया तथा कुछ फायर भी किए गए। उन्होंने यह भी दोष लगाया कि गांव के सरपंच त्रिलोचन सिंह ने उनको गालियां निकाली तथा जातिसूचक शब्द भी कहे।
और पढ़ें : मेघायल सरकार के एससी सिखों को बेघर करने के आदेश: चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी से नेशनल एसएसी कमीशन से मांगा जवाब
शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि उनके द्वारा वलटोहा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने एसएचओ बलविंदर सिंह के पास लिखित शिकायत की थी तथा कार्रवाई न होने के बाद भिखीविंड के डीएसपी के पास शिकायत भी दर्ज करवाई थी। पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम भी बनाई थी, पर अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आयोग के चेयरमैन विजय सांपला ने जालंधर डिवीजन के कमिश्रर, फिरोजपुर रेंज के आईजी पुलिस, तरनतारन के डिप्टी कमिश्रर तथा एसएसपी को नोटिस जारी करते हुए कहा कि इस मामले की जांच करके तुरंत आयोग को भेजी जाए। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि निश्चित समय में रिपोर्ट न सौंपी गई तो आयोग अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए इन उच्चाधिकारियों को दिल्ली तलब करेगा।