स. बिक्रम सिंह मजीठिया की छवि खराब करने के लिए मीडिया में चुनिंदा  तथ्य लीक किए जा रहे :यूथ अकाली दल

Parmbans Singh Romana
ਬਿਕਰਮ ਸਿੰਘ ਮਜੀਠੀਆ ਦਾ ਅਕਸ ਵਿਗਾੜਨ ਲਈ ਜਾਣ ਬੁੱਝ ਕੇ ਚੋਣਵੀਂ ਜਾਣਕਾਰੀ ਮੀਡੀਆ ਨੁੰ ਲੀਕ ਕੀਤੀ ਜਾ ਰਹੀ ਹੈ : ਯੂਥ ਅਕਾਲੀ ਦਲ
पंजाब में हर कोई जानता है कि मजीठिया ने जग्गू भगवानपुरिया के वर्तमान संबंधों को बेनकाब किया:सरदार परमबंस सिंह रोमाणा

 चंडीगढ़/27दिसंबर 2021

यूथ अकाली दल के अध्यक्ष और अकाली दल के प्रवक्ता सरदार परमबंस सिंह रोमाणा ने आज कहा कि पूर्व मंत्री स. बिक्रम सिंह मजीठिया की छवि खराब करने के लिए मीडिया में चुनिंदा तथ्य लीक करने के लिए चरणजीत  सिंह चन्नी के नेतृत्व वाली पंजाब की कांग्रेस सरकार की निंदा करते हुए कहा कि सरकार को इन गंदी चालों के लिए माफी मांगनी चाहिए।

और पढ़ें :-अकालियों से पंजाब और पंजाबियों के साथ किये गये एक-एक विश्वासघात का हिसाब लिया जायेगा -चरणजीत सिंह चन्नी

आज दोपहर यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए यूथ अकाली दल  के अध्यक्ष और अकाली दल के प्रवक्ता ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पूर्व मंत्री स. बिक्रम सिंह मजीठिया की छवि खराब करने के लिए मीडिया में चुनिंदा तथ्य लीक किए जा रहे हैं।उन्होने कहा कि पंजाब में हर कोई जानता है कि गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया और वर्तमान गृहमंत्री सुखजिंदर रंधावा के साथ संबंधों का पर्दाफाश किसने किया है। उन्होने कहा कि हैंप्रदेश की जेंले उन बदमाशों के लिए जन्नत बन गई जो पिछले पांच साल से  इन जेलों से अपना नेटवर्क चला रहे हैं।

स. रोमाणा ने कहा कि स. मजीठिया के जग्गू भगवानपुरिया के साथ संबंधों का दावा करने वाली चुनिंदा मीडिया रिपोर्ट को देखकर वह स्तब्ध हैं। उन्होने कहा कि जब उन्होने तथ्यों की जांच की तो पता चला कि यह रिपोर्ट पूर्व  पुलिस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप ने तैयार की थी।उन्होने कहा कि राज्य में हर कोई जानता है कि कुंवर विजय प्रताप को किसने संरक्षण दिया और किसके निर्देश पर उन्होने इस तरह की रिपोर्ट तैयार की।

यूथ अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि सच्चाई यह है कि चुनिंदा मीडिया के माध्यम से पूर्व मंत्री स. मजीठिया की छवि खराब की जा रही है, और उन्हे खलनायक के रूप में पेश करने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि यह  सब जानते  हैं कि उन्होने गृहमंत्री के साथ जग्गू भगवानपुरिया के साथ संबंधों का खुलासा किया था।उन्होने कहा कि भगवानपुरिया की मां सुखजिंदर रंधावा के हलके में पड़ने वाले गांव की निर्विरोध सरपंच चुनी गई । उन्होने कहा कि कि यह भी सभी को पता है कि जिनके निर्देश पर भगवानपुरिया को जेल में जन्मदिन की पार्टी आयोजित करने की अनुमति दी।

यूथ अकाली दल अध्यक्ष ने कहा कि स. बिक्रम सिंह मजीठिया की अगुवाई में अकाली दल ने भगवानपुरिया और अन्य गैंगस्टरों के खिलाफ डी.जी.पी के पास शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन आज तक इस मामले में कोई कार्रवाई नही की गई है।उन्होने कहा कि सरकार चयनात्मक आधार पर काम करती है, यह तथ्यों से साबित होता है , क्योंकि नाभा जेल में मारे गए मोहिंदर बिटटू की हत्या के मामले में कोई कार्रवाई नही की गई और इसी तरह 2700 करोड़ रूपये के ड्रग्स मामले के आरोपी गुरपिंदर सिंह की हत्या कर दी गई, लेकिन आज तक कोई रिपोर्ट दर्ज नही की गई।

स. परमबंस सिंह रोमाणा ने गृहमंत्री रंधावा को याद दिलाया कि इस सरकार के पास अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं, और सत्ता में आने के बाद शिअद-बसपा गठबंधन सरकार सभी झूठे और निराधार मामलों की जांच के आदेश देगी और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love