संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर पर आज प्रदेशभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए

Several programmes organised across the state today on the birth anniversary of Saint Shiromani Guru Ravidas ji

संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर पर आज प्रदेशभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए

चण्डीगढ़, 27 फरवरी- संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती के अवसर पर आज प्रदेशभर में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें राज्य के विभिन्न मंत्रियों समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने गुरु रविदास जी को श्रद्घासुमन अर्पित कर उनकी शिक्षाओं से जनता को अवगत करवाया।

फरीदाबाद में आयोजित जयंती समारोह में हरियाणा के परिवहन मंत्री श्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि संत किसी वर्ग विशेष के लिए नही अपितु लोक कल्याण एवं विश्व शांति की कल्पना के साथ अपने भाव एवं भक्ति के साथ संसार में जन्म लेते हैं, जिनके दिखाए मार्ग एवं ज्ञान का अनुसरण करना चाहिए।

भिवानी व सिवानी में कार्यक्रमों में कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी ने समतामूलक समाज का संदेश दिया। वे मानव में किसी भी प्रकार के भेदभाव के खिलाफ थे। उन्होंने जाति-पाति व शोषण का डटकर विरोध किया। केंद्र व प्रदेश सरकार भी संत रविदास जी की शिक्षा व संदेश पर चलते हुए समतामूलक समाज की स्थापना में प्रयासरत है।

करनाल में सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने अम्बेडकर भवन के लिए 11 लाख रूपए की अनुदान राशि देने की घोषणा करते हुए कहा कि संत और उनकी शिक्षाएं किसी जाति विशेष के लिए नहीं, बल्कि सम्पूर्ण मानवता के लिए होती हैं। करीब साढ़े 600 साल पहले संत शिरोमणि गुरु रविदास ने जात-पात, ऊंच-नीच और अमीरी-गरीबी में बंटे समाज को समरसता का जो संदेश दिया था, वह आज भी प्रासंगिक है।

नारनौल में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री ओमप्रकाश यादव ने संत शिरोमणि गुरु रविदास ने अपने दौर में समाज में फैले अंधकार को दूर कर एकता व भाईचारे का संदेश दिया। हम सबको उनके संदेश को आत्मसात करना चाहिए। आज भी उनके विचारों से हमें प्रेरणा मिलती है।

कैथल जिला के राजौंद कस्बा में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने कहा कि संत शिरोमणी गुरु रविदास ने समरसता का संदेश देकर मानव जाति को सद्मार्ग का रास्ता दिखाया ताकि सामाजिक कुरीतियां दूर हों और भाईचारा व सभ्य समाज की स्थापना हो सके।

हिसार में श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा कि गुरु रविदास जी द्वारा दी गई शिक्षाएं समस्त समाज के लोगों के लिए जीवन जीने की सच्ची राह हैं । उन्होंने संत रविदास जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा की गई कल्याणकारी घोषणाओं के बारे में जानकारी भी दी।
कुरुक्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री श्री संदीप सिंह ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की गणना केवल भारत में ही नहीं अपितु विश्व के महान संतों में की जाती है। उनकी वाणी के अनुवाद संसार की विभिन्न भाषाओं में पाए जाते हैं।

फतेहाबाद में विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने संत रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित कर उन्हें नमन किया और रविदास धर्मशाला में हॉल व अन्य विकास कार्य के लिए 11 लाख रूपए देने की घोषणा की।

Spread the love