मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि पानीपत पुलिस गुमशुदा व्यक्ति श्री जयभगवान का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं

anil vijj
मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि पानीपत पुलिस गुमशुदा व्यक्ति श्री जयभगवान का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं
चण्डीगढ़, 20 दिसंबर 2021
हरियाणा के गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि पानीपत पुलिस गुमशुदा व्यक्ति श्री जयभगवान का पता लगाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं और इस समय अभियोग का अनुसंधान सीआईए द्वारा किया जा रहा है, लेकिन विधायक बलबीर सिंह की मांग पर इस मामले को अब स्टेट क्राइम ब्यूरो को ट्रांसफर किया जा रहा है और इस मामले की जांच अब स्टेट क्राइम ब्यूरो करेगा।

और पढ़ें :-मंत्री श्री अनिल विज ने कहा  कि जल्द ही स्वास्थ्य से संबंधित इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया करवाने के लिए पूरे हरियाणा की मैपिंग की जाएगी


श्री विज आज यहां हरियाणा विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान लगाए गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि गुमशुदा व्यक्ति श्री जय भगवान की कॉल डिटेल का विश्लेषण करके सभी संदिग्ध व्यक्तियों को शामिल अनुसंधान किया गया । गुमशुदा व्यक्ति का प्रोफार्मा भरा गया । समाचार पत्रों , लोकल सिटी केबल व दिल्ली दूरदर्शन टी.वी. चौनल पर विज्ञापन जारी किए गए सार्वजनिक स्थानों पर गुमशुदा व्यक्ति के इश्तहार चिपकाए गए ।

श्री विज ने बताया कि गुमशुदा व्यक्ति की तलाश गांव माँडी , रेलवे स्टेशन पानीपत , बस अड्डा पानीपत , सामान्य हस्पताल पानीपत के मृत घर , पिल्लूखेडा क्षेत्र , जिला जींद , थाना अर्बन इस्टेट रोहतक , आई.एम.टी. रोहतक , दरियापुर बवाना , समयपुर बादली , अलीपुर , बुराडी , औद्योगिक क्षेत्र नरेला ( दिल्ली ) . बस स्टैंड शामली थाना क्षेत्र कैराना , आगरा ( उत्तर प्रदेश ) और हरिद्वार ( उत्तराखंड ) इत्यादि क्षेत्रों में की गई गुमशुदा जय भगवान की तलाश के संबंध में अन्य जिलों के पुलिस अधीक्षकों व पुलिस आयुक्तों को पत्राचार किया गया ।

 

Spread the love