भीम नगर के लघु उद्योग मालिकों ने काम छोड़ने पर कारीगर पर किए रॉड से वार
होशियारपुर 08 नवंबर 2021
होशियारपुर के मोहल्ला भीम नगर के नवयुवक पर दैनिक सवेरा के पत्रकार बजरंगी पांडे ने अपने अन्य 4 साथियों के साथ जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित नौजवान सलिंद्र ने बताया कि 07 नवंबर की शाम 8 बजे के करीब अपने बच्चे के लिए दवाई लेने के लिए सिवल हस्पताल की मेडिकल मार्किट की तरफ जा रहा था। अचानक बजरंगी पांडे मोहल्ले की धागा फैक्ट्रियों के मालिकों रंजन (पप्पू), राकेश (मंटू) और अन्य दो अपरिचित व्यक्तियों के साथ पहुंच गया।
जिसके बाद वह लोहे की रॉड के साथ तीनों ने उस पर हमला किया। अपनी पत्रकारिता की धौंस और अफसरों व लीडरों से अच्छे संपर्क होने के ललकारे मार वह सभी उस पर रौड से वार करने लगे। जैसे तैसे सलिंदर ने वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित ने कहा कि लगभग 10 साल उसने भीम नगर में धागा फेक्ट्री चलाने वाले रणधीर सिंह के पास काम किया। किसी बात पर कहा सुनी होने के बाद जब उसने वहां से काम छोड़ दिया तो उस पर माफी मांग कर काम पर वापिस आने का दवाब सभी फेक्ट्री मालिक बनाने लगे।
उनकी मांग ना मानने पर भीम नगर के धागा फेक्ट्री मालिकों ने तब से खुंदक रखनी शुरू कर दी और मोहल्ले की किसी भी फेक्ट्री में बतौर ड्राइवर काम नहीं करने दिया। इतना ही नहीं वह रास्ते में रोक रोक कर जान से मारने की धमकी देने लगे। कल भी मुझ पर वार करते हुए वो सभी मुझे और मेरे साथियों को जान से मारने की बात कहते रहे। पीड़ित सलिंद्र ने बताया कि उन्होंने अपनी शिकायत मेडिकल रिपोर्ट के साथ थाना माडल टाउन पुलिस को दे दी है।