स्पीकर के पास जा कर कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार को दिया समर्थन वापस लें

Aap MLA Kultar singh

मामला बेअदबी और गोलीकांड का 

ब्यानबाजी छोड़ सख्त फैसला लें कांग्रेसी नेता-कुलतार सिंह संधवां

चंडीगढ़, 9 मई , 2021 

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के विधायक और किसान विंग के प्रांतीय प्रधान कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी और दो सिक्खों के कत्ल के मामले में पंजाब के कांग्रेसी नेता केवल ब्यानबाज़ी करके पंजाब के लोगों और नानक नाम लेवा संगत को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेसी नेताओं से अपील की है कि अगर बेअदबी मामले में इंसाफ़ देना चाहते हैं तो ब्यानबाज़ी छोड़ कर सख्त फैसला ले और पंजाब विधान सभा के स्पीकर के पास जा कर कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार को दिया समर्थन वापस लेती।
रविवार को पार्टी के मुख्य दफ्तर से जारी एक बयान के द्वारा कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि अकाली दल बादल के राज दौरान बरगाड़ी में एक साजिश के अंतर्गत श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की गई थी। इस बेअदबी के खिलाफ शांतीपूर्वक धरना दे रही सिक्ख संगत पर पुलिस की ओर से गोलीबारी की गई थी, जिस में दो सिक्ख नौजवान मारे गए थे। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने 2017 में पंजाब विधान सभा के चुनाव दौरान पंजाब वासियों के साथ वायदा किया था कि अगर पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनी तो  श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी के साजिशकर्ता और सिक्ख नौजवानों के कातिलों को सज़ा जरूर दी जायेगी। उन्होंने दोष लगाया कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी की सरकार को चार साल से ज़्यादा का समय हो गया है, परन्तु एक भी दोषी को सजा नहीं दी गई।
विधायक संधवां ने कहा कि बेअदबी और गोली कांड जैसे गंभीर मामलों में कांग्रेस पार्टी की सरकार की ओर से इंसाफ न देने के विरुद्ध में कुछ कांग्रेसी नेता केवल फोकी ब्यानबाज़ी करके अपनी अपनी कुर्सी की लड़ाई लड़ रहे हैं। इनको केवल अपनी कुर्सी प्यारी है, क्योंकि यह कांग्रेसी नेता एक तरफ तो कैप्टन अमरिन्दर सिंह की सरकार को हर रोज कोसते हैं, परन्तु दूसरी ओर इसी सरकार का साथ दे रहे हैं। संधवां ने कहा कि अगर इन कांग्रेसी नेताओं को गुरू के अपमान और सिक्खों के कत्ल का जऱा भी अफसोस है तो वह कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार से इस्तीफा दे कर गुरू के पक्ष में खड़े हों।

Spread the love