![KULTAR SINGH SANDHAVA KULTAR SINGH SANDHAVA](https://newsmakhani.com/wp-content/uploads/2021/09/KULTAR-SINGH-SANDHAVA.jpg)
अरविंद केजरीवाल सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना में भी श्री करतारपुर साहिब धाम को किया है शामिल
चंडीगढ़, 16 नवंबर 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब किसान विंग के प्रधान व विधायक कुलतार सिंह संधवां ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोले जाने के निर्णय का स्वागत किया है।
और पढ़ें :-मोगा पुलिस ने अपराधी को पुलिस हिरासत से भगाने के लिए गैंगस्टरों की कोशिश को किया नाकाम
पार्टी मुख्यालय से मंगलवार को जारी बयान में कुलतार सिंह संधवा ने कहा कि हम प्रार्थना करते हैं कि श्री गुरु नानक देव जी भारत पर आशीर्वाद रखें और पड़ोसी देशों से हमारे संबंध अच्छे हों, ताकि देश तरक्की कर सके।
संधवां ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा श्री करतारपुर साहिब धाम को तीर्थ स्थान यात्रा में शामिल किया गया है, जिसका पूरा खर्च दिल्ली सरकार वहन करती है। संधवां ने कहा कि इसके साथ ही हम प्रार्थना करते हैं कि वाहेगुरु केंद्र की मोदी सरकार को तीनों काले कृषि कानून रद्द करने का फैसला लेने के लिए सत्बुद्धि प्रदान करें, ताकि देश का किसान-मजदूर व व्यापारी और अन्य सभी सुख-शांति के साथ देश की समृद्धि में योगदान दे सकें।
वहीं पंजाब मामलों के सह-प्रभारी एवं विधायक राघव चड्ढा ने भी श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर खोलने के निर्णय का दिल की गहराइयों से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अब लाखों-करोड़ों श्रृद्धालु श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर से गुरु नानक देव जी के दरबार में पहुंच शीश झुकाकर माथा टेक सकेंगे, गुरु पर्व आने में भी चंद दिन शेष हैं। मोदी सरकार द्वारा चुनाव के समय करतारपुर कॉरिडोर खोले जाने का निर्णय लिए जाने पर राघव चड्ढा ने कहा कि भाजपा को धार्मिक मुद्दों पर राजनीति करने से बचना चाहिए। धार्मिक आस्था को राजनीतिक चश्मे से कतई नहीं देखना चाहिए।