श्री ओम प्रकाश सोनी ने चुनाव के सम्बंध में फतेह सिंह कॉलोनी,फतापुर ओर टेलीफोन एक्सचेंज सहित अन्य इलाक़ों में चुनावी रैलियां की

श्री ओम प्रकाश सोनी ने चुनाव के सम्बंध में फतेह सिंह कॉलोनी,फतापुर ओर टेलीफोन एक्सचेंज सहित अन्य इलाक़ों में चुनावी रैलियां की
श्री ओम प्रकाश सोनी ने चुनाव के सम्बंध में फतेह सिंह कॉलोनी,फतापुर ओर टेलीफोन एक्सचेंज सहित अन्य इलाक़ों में चुनावी रैलियां की
अमृतसर 7 फरवरी 2022
श्री ओम प्रकाश सोनी ने चुनाव के सम्बंध में फतेह सिंह कॉलोनी,फतापुर ओर टेलीफोन एक्सचेंज सहित अन्य इलाक़ों में चुनावी रैलियां की।श्री ओम प्रकाश सोनी ने अपने शब्दों का प्रगटावा करते हुए कहा कि अपने साथियों के सहयोग से हर बार की तरह इस बार भी केंद्रीय हल्के से कांग्रेस पार्टी भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी।

और पढ़े :-अकाली दल के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सोहन सिंह खोखर ‘आप’ में शामिल

उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर 70 ओर 71 में उच्च स्तरपर हुए  विकास कार्यों के से लोगों में कांग्रेस पार्टी के लिए भारी उत्साह है और लोग इस बार इलाकों में कांग्रेस पार्टी को एक तरफा वोट करेंगे।उन्होंने कहा कि जहां अन्य पार्टियां बिजली के बिलों में कटौती की बात कर रही है वहीं कांग्रेस सरकार ने सभी पुराने बिल माफ करके और बिजली के बिलों में ₹3 प्रति  यूनिट में कटौती करके लोगों के दिलों में जगह बनाई है।
उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी के नेतृत्व में हमेशा ही विकास कार्यो की लहर आई है और हर वर्ग ख़ुशहाल रहा है। इस दौरान फतेह सिंह कलोनी के आम आदमी पार्टी के 20 परिवार कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए और श्री ओम प्रकाश सोनी ने सभी का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पार्षद विकास सोनी, परमजीत सिंह चोपड़ा, लखविंदर सिंह लक्खा द्वारकादास, श्री सुरेंद्र सिंह शिंदा,हार्दिप सिंह,निशान सिंह,कमल पहलवान,हूंदल परिवार,विकी कुमार,रमण विर्क सहित भारी गिनती में कांग्रेस पार्टी के वर्कर साथी मौजूद रहे।
Spread the love