जिले में 6 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाख़िल किए

GHANSHYAM THORI
Mr. Ghansham Thori
डिप्टी कमिशनर ने उम्मीदवारों को नामांकन दाख़िल करते समय भारतीय चुनाव आयोग के आदेशों और कोविड सम्बन्धित उचित विहार की सख़्ती से पालना करने को कहा

जालंधर, 27 जनवरी 2022

ज़िला चुनाव अधिकारी -कम -डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने बताया कि जालंधर जिले में नामांकन के दूसरे दिन आज 6 उम्मीदवारों की तरफ से अपने नामांकन पत्र दाख़िल किये गए है। उन्होंने बताया कि शाहकोट और जालंधर उत्तरी विधान सभा हलकों से तीन -तीन उम्मीदवारों ने सम्बन्धित रिटर्निंग अधिकारियों के पास अपने कागज़ जमा किए है।

और पढ़े :-पंजाब को बनाएंगे देश का सबसे सुरक्षित राज्य – भगवंत मान

इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए डिप्टी कमिशनर ने बताया कि विधान सभा हलका शाहकोट से श्रोमणी अकाली दल के उम्मीदवार बचित्र सिंह ने कागज़ दाख़िल किये है, जबकि हरदेव सिंह और उनकी कवरिंग उम्मीदवार मनजिन्दर कौर ने इंडियन नैशनल कांग्रेस की तरफ से नामांकन पत्र दाख़िल किये हैं।

इसी तरह जालंधर उत्तरी हलके से भाजपा के उम्मीदवार कृष्ण देव भंडारी और उनकी कवरिंग उम्मीदवार नीना भंडारी ने कागज़ दाख़िल किये है। इसके इलावा नैशनलिस्ट जस्टिस पार्टी की तरफ से बलजिन्दर सोढी ने नामांकन पत्र जमा किया है।

घनश्याम थोरी ने आगे बताया कि चुनाव सम्बन्धित नोटीफिकेशन 25 जनवरी को जारी किया गया था और नामांकन दाख़िल करने की आखिरी तारीख़ 1फरवरी है और 30 जनवरी को जनतक छुट्टी होने के कारण कोई नामांकन पत्र नहीं लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि नामांकन पत्रों की पड़ताल 2 फरवरी को होगी जबकि नामांकन वापस लेने की तारीख़ 4 फरवरी है। उन्होंने सभी उम्मीदवारों को अपने नामांकन पत्र दाख़िल करते समय भारतीय चुनाव आयोग की तरफ से जारी दिशा -निर्देशों की सख़्ती के साथ पालना करने को कहा। उन्होंने उम्मीदवारों को पूरी चुनाव प्रक्रिया दौरान कोविड सम्बन्धित उचित विहार की पालना करने की भी अपील की।

Spread the love