बादलों द्वारा किये गए गलत बिजली समझौतों को रद्द न करके कैप्टन की बादल परिवार से मिलीभगत हुई जनतक हरपाल चीमा
जब तक गलत बिजली समझौते रद्द नहीं हो जाते पंजाब के खजाने पर किसी न किसी रूप में बोझ रहेगा जारी
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल से सबक लेते हुए कैप्टन सभी वर्गों को दे सुविधाएं
चंडीगढ़, 28 मई 2021
आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सीनियर नेता और पंजाब विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने पंजाब सरकार की ओर से बिजली की दरों में मामूली सी कटौती करने के बारे कहा कि यह सब 2022 की विधान सभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए की तब्दीली लोगों की आंखों में धूल झोंकने के समान है। उन्होंने मांग की है कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह अपने वायदे के अनुसार बादल सरकार के समय हुए बिजली समझौतों के संदर्भ में वाइट पेपर तुरंत जारी करें, जिससे पंजाब के लोगों को देश भर में से मिल रही महंगी बिजली की सच्चाई का पता लग सके।
शुक्रवार को पार्टी के मुख्य दफ्तर से जारी बयान के द्वारा हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि बिजली दरों में प्रति यूनिट 50 पैसे से लेकर एक रुपए तक की कटौती की गई, जो बहुत ही कम है। कैप्टन सरकार ने चुनाव को देखते हुए केवल ऐसा करके खानापूर्ति ही की है। उन्होंने कहा कि पंजाब के बिजली खप्तकार पूरे देश में से सब से ज़्यादा कीमत अदा कर रहे हैं, जब कि पंजाब में बिजली का उत्पादन बड़े स्तर पर हो रहा है।
हरपाल सिंह चीमा ने दोष लगाया कि जब पंजाब में पानी से बिजली पैदा की जा सकती थी तो पिछली बादल सरकार ने प्राईवेट कंपनियों के साथ मिल कर यहां कोयले के प्रोजेक्ट लोगों की आर्थिक लूट के लिए स्थापित किये थे। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने 2017 के चुनाव से पहले पंजाब के लोगों के साथ वायदा किया था कि बादल सरकार की ओर से लगाए गए बिजली प्रोजेक्टों की समीक्षा की जायेगी और इन समझौतों के बारे में वाइट पेपर जारी किया जायेगा। साढ़े चार साल हो गए कैप्टन को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे, परन्तु कैप्टन ने बिजली समझौतों के बारे में कोई वाइट पेपर जारी नहीं किया।
चीमा ने कहा कि बादलों की ओर से किये गए गलत बिजली समझौतों को रद्द न करके कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की बादल परिवार के साथ मिलीभगत जनतक हुई है। उन्होंने कहा कि जब तक गलत बिजली समझौते रद्द नहीं हो जाते पंजाब के खजाने पर किसी न किसी रूप में बोझ पडऩा जारी रहेगा। चीमा ने कैप्टन अमरेन्द्र सिंह को दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार से सबक लेने के लिए सलाह देते कहा है कि पंजाब में सभी वर्गों के लोगों को सस्ती बिजली की सुविधाएं दी जाएं।