स्मार्ट स्कूल बनाने में योगदान देने वाली सभी संस्थाओं और दान करने वाले सज्जनों को सम्मानित करने के लिए सूची तैयार करने के निर्देश
चंडीगढ़, 11 सितम्बर:
पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला द्वारा शुरू की गई स्मार्ट स्कूल नीति के अधीन स्कूलों को स्मार्ट स्कूल बनाने में योगदान देने वाली सभी संस्थाओं और दानी सज्जनों को सम्मानित करने का स्कूल शिक्षा विभाग ने फ़ैसला किया है।
इसकी जानकारी देते हुए पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि स्कूल सचिव श्री कृष्ण कुमार ने समूह जि़ला शिक्षा अधिकारियों और स्कूल प्रमुखों को सभी संस्थाओं और दान करने वाले सज्जनों की मुकम्मल सूची तैयार करने के लिए निर्देश दिए हैं, जिससे स्कूलों की बेहतरी के लिए योगदान देने के लिए इनको सम्मानित किया जा सके। यह सूची 15 सितम्बर, 2020 तक हर हाल में तैयार करके भेजने के लिए कहा गया है।
प्रवक्ता के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्मार्ट स्कूल बनाने की इस मुहिम में गाँव पंचायतें, विभिन्न नेता, भाईचारा, दानी सज्जन, स्कूल प्रबंधक कमेटी, प्रवासी भारतीय और स्कूल के स्टाफ ने बहुमूल्य योगदान दिया है और विभाग द्वारा इनको समय-समय पर सम्मानित भी किया गया है, परन्तु अभी तक सभी व्यक्तियों को सम्मानित नहीं किया जा सका। इस कारण ही विभाग ने दानी सज्जनों और संस्थाओं की मुकम्मल सूची तैयार करने का फ़ैसला किया है, जिससे सभी व्यक्तियों का सम्मान किया जा सके।