एक आदर्श शिक्षिका थीं श्रीमती सुमन मुक्तिबोध : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल, 14 जनवरी 2024

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सामाजिक कार्यकर्ता श्री हेमंत मुक्तिबोध की माताजी और प्रख्यात शिक्षा शास्त्री श्रीमती सुमन मुक्तिबोध के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि श्रीमती सुमन मुक्तिबोध ने सरस्वती शिशु मंदिर की स्थापना से लेकर अब तक संस्था के विकास के लिए निरंतर कार्य किया। वे आदर्श शिक्षिका थीं। श्रीमती सुमन मुक्तिबोध ने सरस्वती शिशु मंदिर की प्रतिष्ठा में श्रीवृद्धि करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी सेवाएं स्मरणीय रहेंगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिवंगत श्रीमती सुमन मुक्तिबोध को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजन को यह दु:ख सहन करने की सामर्थ्य देने की प्रार्थना ईश्वर से की है।

Spread the love